पंजाब (Punjab) में दीपावली के ठीक पहले पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) और खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) के मददगार गिरफ्तार किए गए हैं. पंजाब में दीपावली के पहले पाकिस्तान से ड्रोन से हथियार पहुंचाए गए हैं. आतंकियों के निशाने पर हिन्दूवादी नेता और RSS के नेता थे.
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टॉस्क फोर्स और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकी रिन्दा,लांडा और सतनाम के तीन सहयोगियों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है. तरनतारन के आतिश कुमार, अवनीश कुमार और बलराज को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं. बरामद हथियारों में AK 47 भी शामिल है.
In a jt op with Delhi Police Spl Cell, Amritsar Police & Anti-Gangster Task Force busted arms smuggling racket, operated by Canada-based Landa. Arrested 3 persons&recovered 1 AK-47 & 3 pistols. Further investigation on to find their associates&other consignments:DGP Punjab Police pic.twitter.com/GOVnhcjX8h
— ANI (@ANI) October 20, 2022
पकड़े गए तीनों कुख्यात गैंगस्टर आतंकियों के मददगार हैं. वे पंजाब और देश के कुछ अन्य शहरों में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके अलावा पंजाब में बड़े गैंगवार का भी प्लान था.
पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलीजेंस आफिस पर हमला, खालिस्तानी आतंकियों पर शक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं