विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

Threads: कैसे करें इंस्टॉल, कैसे करें लॉगिन, कैरेक्टर लिमिट क्या है - जानें अपने सभी सवालों के जवाब

मेटा (Meta) द्वारा गुरुवार को लॉन्च किया गया थ्रेड्स (Threads) अरबपति व्यवसायी एलन मस्क के स्वामित्व वाले पहले से मौजूद माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर (Twitter) के लिए अब तक की सबसे बड़ी चुनौती है...

Threads: कैसे करें इंस्टॉल, कैसे करें लॉगिन, कैरेक्टर लिमिट क्या है - जानें अपने सभी सवालों के जवाब
थ्रेड्स (Threads) पर आप 500 कैरेक्टर तक का पोस्ट लगा सकते हैं...

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) के जवाब में मेटा (Meta) ने थ्रेड्स (Threads) को लॉन्च कर दिया है, और पहले सात घंटों में ही थ्रेड्स के डाउनलोड्स की तादाद एक करोड़ पार कर चुकी है. आइए जानते हैं, क्या है थ्रेड्स, और यह ट्विटर से कैसे अलग है.

मैं Threads कैसे इंस्टॉल कर सकता हूं...?
फ़िलहाल Threads सिर्फ़ iOS या एन्ड्रॉयड ऐप के तौर पर ही उपलब्ध है. अभी इसका डेस्कटॉप वर्शन लॉन्च नहीं किया गया है.

कैसे काम करता है Threads...?
थ्रेड्स को एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. उसके बाद यह फ़िलहाल सिर्फ़ इंस्टाग्राम के लॉगिन से ही लॉग इन करने दे रहा है. आप उन सभी अकाउंट्स को फ़ॉलो कर सकते हैं, जिन्हें आप इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो किया करते हैं. इसके अतिरिक्त, थ्रेड्स पर आप 500 कैरेक्टर तक का पोस्ट लगा सकते हैं, जिसमें तस्वीरें, GIFs और 5 मिनट की अवधि तक के वीडियो भी शामिल हो सकते हैं.

क्या मेरा यूज़रनेम इंस्टाग्राम से अलग हो सकता है...?
फ़िलहाल थ्रेड्स पर सिर्फ़ इंस्टाग्राम के लॉगिन से ही लॉग इन किया जा सकता है, और आप वही यूज़रनेम रख सकेंगे, जो आपका इंस्टाग्राम पर है.

क्या मैं DM भेज सकता हूं...?
'द गार्जियन' के मुताबिक
, फ़िलहाल थ्रेड्स के ज़रिये किसी अन्य यूज़र को डायरेक्ट मैसेज, यानी DM नहीं भेजे जा सकते.

क्या Threads पर विज्ञापन भी होंगे...?
Meta ने संकेत दिए हैं कि इस साल वह थ्रेड्स को मॉनिटाइज़ नहीं करेगी.

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट को 'प्राइवेट' रखकर थ्रेड्स अकाउंट को 'पब्लिक' रखा जा सकता है...?
जी हां... अगर आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को 'प्राइवेट' बना रखा है, तब भी आप अपने थ्रेड्स अकाउंट को 'पब्लिक' रख सकते हैं. लेकिन 16 साल की आयुसीमा यहां भी इंस्टाग्राम की तरह ही लागू होगी, और इससे छोटी उम्र के यूज़रों का अकाउंट 'प्राइवेट' ही रहेगा. वैसे, कोई भी थ्रेड्स यूज़र किसी भी वक्त अपने अकाउंट को 'प्राइवेट' कर सकता है, और यहां भी यह चुनने का मौका मिलेगा कि आपके पोस्ट पर कौन-कौन जवाब दे सकता है.

क्या Threads को डिलीट किया जा सकता है...?
दुर्भाग्य से इसका जवाब 'नहीं' है. फ़िलहाल ऐसा लगता है कि अगर आपने थ्रेड्स प्रोफ़ाइल क्रिएट कर लिया, तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंधक बनकर रह जाएगा. Threads' supplemental privacy policy के मुताबिक, "आप अपना थ्रेड्स प्रोफ़ाइल किसी भी वक्त डीएक्टिवेट कर सकते हैं, लेकिन आपका थ्रेड्स प्रोफ़ाइल डिलीट तभी होगा, जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर देंगे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com