विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2023

कोविड महामारी के दौरान झूठी सूचनाओं के प्रसार के चलते विश्व में हजारों लोगों की जान चली गई:ठाकुर

मानसिक स्वास्थ्य विषय के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘महामारी से अधिक यह बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाए जाने जैसा था क्योंकि झूठी और गलत सूचना फैलाई गई और इसके चलते दुनिया में हजारों-हजार लोगों की मौत हुई.’’

कोविड महामारी के दौरान झूठी सूचनाओं के प्रसार के चलते विश्व में हजारों लोगों की जान चली गई:ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा कि विश्व में भारत की स्थिति सकारात्मक रूप से बदली है. (फाइल)
मुंबई :

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) के दौरान गलत सूचना और झूठ के प्रसार को शनिवार को ‘बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाये जाने' जैसा बताया और कहा कि दुनिया भर में इसके चलते हजारों लोगों की जान चली गई. ठाकुर पुणे शहर में यूथ 20 (वाई20) परामर्श बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसका आयोजन पुणे शहर में एक निजी विश्वविद्यालय में किया गया था. वाई20, जी20 के सभी सदस्य देशों के युवाओं के लिए एक परामर्श मंच है, जहां वे संवाद करते हैं. 

मानसिक स्वास्थ्य विषय के बारे में ठाकुर ने कहा, ‘‘महामारी से अधिक यह बड़ी संख्या में झूठी सूचनाएं फैलाए जाने जैसा था क्योंकि झूठी और गलत सूचना फैलाई गई और इसके चलते दुनिया में हजारों-हजार लोगों की मौत हुई.''

सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री ने कहा, ‘‘कभी-कभी हमें यह भी देखना होगा कि प्रौद्योगिकी मददगार है, या नहीं.''

उन्होंने यह भी कहा कि विश्व में भारत की स्थिति सकारात्मक रूप से बदली है. 

मंत्री ने कहा, ‘‘भारत अब किसी भी वार्ता में बराबरी के स्तर पर बात करता है, यह मायने नहीं रखता कि वार्ता में कौन सा देश शामिल है. नया भारत बेहतर हो रहा है.''

ये भी पढ़ें :

* "भारतीय अनुमति नहीं देंगे ...": न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित लेख पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री
* हमारी संसद के माइक ‘खामोश' करा दिए गए हैं : राहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा
* राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र पर हमले का लगाया आरोप, BJP ने किया पलटवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com