विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने ली पाकिस्तान पर चुटकी, बोले - जो डरे हुए हैं, वो बयान दे रहे हैं

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने ली पाकिस्तान पर चुटकी, बोले - जो डरे हुए हैं, वो बयान दे रहे हैं
फाइल फोटो
नई दिल्ली: म्यांमार अभियान को ‘बदली सोच’ का परिचायक करार देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर चुटकी ली और कहा कि जो लोग भारत के नये रुख से भयभीत हैं, उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है।

यहां एक सेमिनार को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा,  अगर सोच के तरीके में बदलाव आता है, तब कई चीजें बदल जाती हैं। आपने पिछले 2-3 तीन दिनों में ऐसा देखा। उग्रवादियों के खिलाफ एक सामान्य कार्रवाई ने देश में सम्पूर्ण सुरक्षा परिदृश्य के बारे में सोच को बदल दिया। रक्षा खरीद प्रक्रिया के सरलीकरण की जरूरत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में सोच में बदलाव की जरूरत है।

अभियान का ब्यौरा देने से इनकार करते हुए पर्रिकर ने कहा, जो लोग भारत के नए रुख से भयभीत है, उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करनी शुरू कर दी है। रक्षा मंत्री ने सैन्य कार्रवाई के संबंध में मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देने से मना कर दिया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने बुधवार को कहा था, पाकिस्तान म्यांमार की तरह नहीं है। साथ ही उन्होंने भारत को चेतावनी दी थी कि उनका देश सीमापार से धमकी के आगे नहीं झुकेगा।

खान का बयान सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की उस टिप्पणी पर आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मणिपुर में 18 सैनिकों को मारने वाले विद्रोहियों के खिलाफ म्यांमार में सैन्य कार्रवाई अन्य देशों को संदेश है। राठौर की टिप्पणी की व्याख्या पाकिस्तान को चेतावनी के रूप में की गई।

खान ने कहा कि भारत के सामने यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि पाकिस्तान म्यांमार जैसा देश नहीं है। उन्होंने कहा,  जिनकी पाकिस्तान के खिलाफ बुरी सोच है, उन्हें ध्यान से सुन लेना चाहिए कि हमारे सुरक्षा बल ऐसे किसी दुस्साहस का उसी तरह से जवाब देने में सक्षम हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने म्यांमार के अधिकारियों की जानकारी में सफल सीमापार कार्रवाई में कम से कम 100 उग्रवादियों को मार गिराया, जिनके बारे में समझा जाता है कि वे 4 जून को घात लगाकर किए गए हमले में शामिल थे। चार जून को किए गए इस हमले में 18 सैनिक शहीद हो गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
म्यांमार, मनोहर पर्रिकर, पाकिस्तान, म्यांमार ऑपरेशन, Manhohar Parrikar, Pakistan, Myanmar Operations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com