विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

देश में इस साल हाथियों के हमलों से 462 और बाघों के हमलों से 31 लोगों की जान गई

देश में इस साल हाथियों के हमलों से 462 और बाघों के हमलों से 31 लोगों की जान गई
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: इस वर्ष नवंबर तक हाथियों के हमले के कारण देश भर में 462 लोगों की जान गई है जबकि इसी अवधि में बाघों के हमले में 31 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे ने आज राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2016 में नवंबर तक हाथियों के हमले में 462 लोगों की जान गई है. इनमें सर्वाधिक 118 लोग असम में और 108 लोग पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं. वर्ष 2013-14 में हाथियों के हमले में 407 और 2014-15 में 390 लोगों की मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में विभिन्न कार्यों के लिए केंद्रीय प्रायोजित ‘‘हाथी परियोजना’’ के तहत राज्यों को 23 नवंबर तक की स्थिति के अनुसार, 1528.43668 लाख रुपये दिए जा चुके हैं.

दवे ने बताया कि वर्ष 2016 में नवंबर तक बाघों के हमले में 31 लोगों की जान गई है. इनमें सर्वाधिक 18 लोग पश्चिम बंगाल में मारे गए हैं. मध्यप्रदेश में बाघों के हमले में छह लोगों की जान गई है. बाघों के हमले में वर्ष 2013-14 में 36 लोग और वर्ष 2014-15 में 34 लोग मारे गए. एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दवे ने बताया कि 2016-17 में विभिन्न कार्यों के लिए केंद्रीय प्रायोजित ‘‘बाघ परियोजना’’ के तहत राज्यों को 31 अक्टूबर तक की स्थिति के अनुसार, 23356.8575 लाख रुपये दिए जा चुके हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com