भगवान के घर में चोरी की एक ही हफ्ते में दो घटनाएं सामने आई हैं. कानपुर के शिव मंदिर में चोरी का ताजा मामला सामने आया है. यहां पर चोर मंदिर में घुसा, भगवान को प्रणाम किया. उन्हें जल चढ़ाया और फिर उनके तांबे का कलश चुरा कर ले गया. जानकारी के मुताबिक चोर ने घंटा भी चुराने की कोशिश की थी लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया था.
एक हफ्ते मेें भगवान के घर चोरी की दूसरी घटना..
— NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2024
कानपुर: चोर मंदिर में घुसा, भगवान को प्रणाम किया, जल चढ़ाया और चुरा ले गया तांबे का कलश, घण्टा भी चुराने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाया. पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद. नवाबगंज थाना क्षेत्र का पूरा मामला. पहली घटना में नाग… pic.twitter.com/3A6LcwUPcC
यह पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो में कैद हो गई है और सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. यह मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है और चोर ने 2 मिनट 25 सेकेंड में इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
शिवलिंग को प्रणाम किया..फिर नाग को साथ ले गया
— NDTV India (@ndtvindia) September 12, 2024
बिहार: मंदिर भी सुरक्षित नहीं! छपरा के बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर स्थित ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग की चोरी किए जाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. #Bihar । #Crime । #Chhapra pic.twitter.com/PDj5C9lDL9
इससे पहले बिहार में भी ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. बिहार के छपरा में 12 सितंबर को बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर में स्थित एक ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग को एक चोर चोरी कर के ले गया था और इस घटना का भी सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. यह फुटेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
(अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं