वित्त वर्ष 2025 में भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 7-10 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिलेगी. मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में 164-170 मिलियन होगी. क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के अनुसार, इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 79.3 मिलियन रही, जो सालाना आधार पर 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है.
यह गति वित्त वर्ष 2025 के शेष भाग के लिए भी जारी रहने की उम्मीद है, जो कि पूरे वर्ष के लिए 34-36 मिलियन के अनुमानित स्तर तक पहुंच जाएगी, जो सालाना आधार पर 15-20 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.
रेवेन्यू पर अवेलेबल सीट किलोमीटर, कोस्ट पर अवेलेबल सीट किलोमीटर के बीच अंतर वित्त वर्ष 2024 की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुछ कम हुआ, क्योंकि ईंधन की कीमतें अधिक थीं और विमानों के खड़े होने के बीच कुल लागत में वृद्धि हुई. हवाई यात्रियों की संख्या को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में भी यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में उद्योग ऋण मीट्रिक स्थिर रहने की उम्मीद है, इसमें ब्याज कवरेज 1.5-2.0 गुना होगा. वित्त वर्ष 2024 और चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में, अंतरराष्ट्रीय यातायात (भारत से और भारत के लिए) में भारतीय वाहकों की हिस्सेदारी 43-44 प्रतिशत थी.
30 सितंबर तक, उद्योग के पास कुल 853 विमानों का बेड़ा था. उद्योग में बड़े विमान खरीद आदेशों की घोषणा की गई है और इंडीकेटिव संख्याओं के अनुसार, कुल लंबित विमान डिलीवरी लगभग 1,660 है, जो परिचालन में वर्तमान बेड़े से लगभग दोगुना है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं