विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

संविधान बदलने के आरोप का कोई आधार नहीं, इसे कोई नहीं बदल सकता: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में जनसभा को संबोधित किया.

संविधान बदलने के आरोप का कोई आधार नहीं, इसे कोई नहीं बदल सकता: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस.
अकोला:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता (BJP) देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को जोर दिया कि कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता है और न ही नागरिकों के अधिकारों को छीन सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान के तहत मिले अधिकारों के कारण ही शीर्ष पद पर पहुंचे हैं.

पूर्वी महाराष्ट्र में अकोला लोकसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार अनूप धोत्रे द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा अक्सर उनके दल पर संविधान को बदलने की कोशिश करने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन इसका कोई आधार ही नहीं है.

उन्होंने जोर देते हुए कहा, ''जब तक चांद, सूरज और तारे हैं तब तक संविधान को कोई नहीं बदल सकता है.''

फडणवीस ने दावा किया कि कांग्रेस ने कभी भी समाज सुधारक डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव में जीतने नहीं दिया और अब वह उनके पोते प्रकाश आंबेडकर के साथ भी ऐसा ही कर रही है. वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के लिए वोट मांग रही है क्योंकि उनके कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

रैली में महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले भी उपस्थित थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com