विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2018

गाजा तूफान के तबाही मचाने की आशंका, भारतीय नौसेना सतर्क

दक्षिण तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहा गाजा चक्रवाती तूफान, गुरुवार की शाम को कर सकता है तटीय क्षेत्रों को पार

गाजा तूफान के तबाही मचाने की आशंका, भारतीय नौसेना सतर्क
गाजा चक्रवाती तूफान के गुरुवार को तटीय क्षेत्रों को पार करने की आशंका है.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना को दक्षिण तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के तटों की ओर बढ़ रहे गाजा चक्रवाती तूफान को देखते हुए बुधवार को हाई अलर्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.    

नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) ने आवश्यक मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए उच्च स्तरीय तैयारी की है. तूफान गुरुवार की शाम को दोनों राज्यों के तटीय क्षेत्रों को पार कर सकता है.    

अमेरिका में तूफान 'माइकल' का कहर, अब तक 29 लोगों की मौत 

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दो भारतीय नौसैनिक जहाज रणवीर और खंजर मानवीय सहायता और संकट राहत के लिए सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए खड़े हैं.''    उन्होंने बताया कि इन जहाजों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, हवा वाली रबड़ की नाव, हेलीकॉप्टर और राहत सामग्री तैयार है.

VIDEO : ओडिशा में तितली तूफान

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com