विज्ञापन

सैफ पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी, बर्थ सर्टिफिकेट से हुई पुष्टि

पुलिस ने आरोपी को रविवार तड़के ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं.

पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं.

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी  मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का बर्थ सर्टिफिकेट मुंबई पुलिस को मिला है.जिससे यह बात साबित हो गई है कि आरोपी बांग्लादेशी है. मुंबई पुलिस ने पहले ही आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक जताया था. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि 16 जनवरी को सुबह 2 बजे अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया. एफआईआर दर्ज की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, उसकी उम्र 30 साल है. 

Latest and Breaking News on NDTV

डीसीपी दीक्षित गेडाम ने कहा था कि आरोपी चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था. उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. प्रथम दृष्टया आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था. वह यहीं रुका था. कुछ दिनों तक मुंबई और फिर मुंबई के आसपास ही आरोपी एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था."

16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे. वह खुद ही एक ऑटो में सवार होकर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी सर्जरी की गई थी.

इस तरह से हुई गिरफ्तारी

मुंबई पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थी. आरोपी की तलाश के लिए मुंबई पुलिस ने घटना से 10 से 15 दिनों पहले की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली थी. इस फुटेज की स्कैनिंग के दौरान अंधेरी के डीएन नगर इलाके की एक फुटेज मुंबई पुलिस के सामने आई थी. जिसमें एक बाइक सवार डीएन नगर इलाके में एक व्यक्ति को ड्रॉप कर रहा था.  जब इसकी बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि बाइक से उतरने वाला व्यक्ति ही हमलावर था. जिसके बाद बाइक नंबर की डिटेल निकाली गई और पुलिस को एक के बाद एक सुराग मिलने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने आरोपी को रविवार तड़के ठाणे से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com