विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंची पीएम मोदी की मां, जांच के बाद दे दी गई छुट्टी

सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल पहुंची पीएम मोदी की मां, जांच के बाद दे दी गई छुट्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को बुधवार को गुजरात के गांधीनगर के सिविल हॉस्पिटल में थोड़े समय के लिए भर्ती कराया गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अब वह स्वस्थ हैं और घर लौट आई हैं। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक, हीरा बा (हीराबेन मोदी) को सामान्य स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।

हीरा बा गुजरात सूचना विभाग में अधिकारी अपने बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। उन्हें शाम लगभग चार बजे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में दाखिल कराया गया था। अस्पताल के परेश वोरा ने कहा कि उन्हें उम्र से संबंधित समस्या थी। उनका ईसीजी, रक्तचाप जांच और एक्स रे किया गया।

वोरा ने कहा कि वह स्वस्थ हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें खांसी और सांस से जुड़ी तकलीफें थीं। पंकज मोदी ने इसे नियमित जांच बताया और कहा कि अब वह स्वस्थ हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अस्पताल, पीएम मोदी की मां, हीराबेन मोदी, Hospital, PM Modi's Mother, Hiraben Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com