विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

झारखंड में बारिश की कमी के कारण सूखे जैसे हालात

झारखंड में बारिश की कमी के कारण सूखे जैसे हालात
फाइल फोटो
रांची: झारखंड में बारिश की कमी के कारण पूरा राज्य सूखे की ओर बढ़ रहा है, और किसानों के चेहरों से मुस्कान गायब होती जा रही है। एक रपट के मुताबिक, अगस्त में बारिश की स्थिति बहुत ही खराब रही और सितंबर में बारिश की स्थिति और भी खराब लग रही है।

किसान अनुज महतो ने कहा, "धान की फसलें तो हरी हैं लेकिन राज्य में बारिश न होने के चलते ये फसलें धीरे-धीरे सूख रही हैं।" खेतों में दरारें भी देखी जा सकती हैं। रांची में औसतन 1,228 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस मानसून में अबतक 800.3 मिलीमीटर बारिश हुई है।

राज्य के 24 जिलों में से 12 जिलों की स्थिति काफी खराब है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में राज्य में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है। राज्य में बड़ी सिंचाई परियोजनाएं पिछले 20-30 सालों से लंबित हैं।

राज्य का कृषि विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। झारखंड के कृषि सचिव, नितिन कुलकर्णी ने आईएएनएस से कहा, "हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर बारिश नहीं होती है तो हम कुछ नहीं कर सकते। हमें आशा है कि यदि राज्य में अलगे सात-आठ दिनों में बारिश हो जाती है तो स्थिति सुधर जाएगी।"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
झारखंड में बारिश की कमी के कारण सूखे जैसे हालात
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com