
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज छठ घाट का निरीक्षण स्टीमर की बजाय गाड़ी में बैठकर किया. बाद में पत्रकारों को बताया कि पिछले सप्ताह छठ घाट के निरीक्षण के दौरान स्टीमर जेपी सेतु के पाया से टकरा गया था. इससे चोट लग गई है, जो अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. इस दौरान नीतीश कुमार पत्रकारों को अपनी चोट भी दिखा रहे थे.
स्टीमर टकराने से लगी थी चोट, गाड़ी से छठ घाट के निरीक्षण पर बोले #NitishKumar pic.twitter.com/RJKdoQ3MCq
— NDTV India (@ndtvindia) October 26, 2022
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्टीमर 15 अक्टूबर को गंगा नदी में जेपी सेतु से टकरा गया था. हालांकि, तब बताया जा रहा था कि सीएम को इस दौरान कोई चोट नहीं आयी, वो सकुशल हैं.
सीएम नीतीश कुमार छठ घाटों का निरीक्षण करने पटना में गंगा नदी में स्टीमर से गए थे. इसी दौरान जेपी सेतु को पार करने के दौरान नदी का जलस्तर ज्यादा होने और बहाव तेज होने की वजह से उनका स्टीमर आंशिक रूप से पुल के पाये से टकरा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्टीमर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित कई अन्य आलाधिकारी भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-
कार हटाने के लिए कहने पर गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो पर चार लोगों ने हमला किया, एक गिरफ्तार
दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण वैक्सीन मैन्यूफैक्चरर देश है भारत : अमेरिका
यूक्रेन पर परमाणु हमला 'गंभीर गलती होगी' : जो बाइडेन की रूस को चेतावनी
Video : रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या हम भारतीय लोकतंत्र में मना सकते हैं ऐसा जश्न?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं