
प्रतीकात्मक फोटो
जैसलमेर:
भारत संचार निगम लिमिटेड के अनुसार करीब तीन महीने पहले बीएसएनएल कार्यालय में पाकिस्तान से आए एक फोन से सेना के दूरभाष नंबरों की जानकारी जुटाने की कोशिश की गई थी।
जैसलमेर दूरसंचार निगम के जिला प्रबंधक योगेश भास्कर ने बताया कि करीब तीन माह पहले फलसूंड क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के दौरान सेना ने अस्थाई टेलीफोन कनेक्शन लिए थे।
इसमें एक नंबर की कॉल डिटेल जानने के लिए दिल्ली के नंबर से फोन आया था और संबंधित कर्मचारी ने कॉल डिटेल दे दी। बाद में सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लगी, तो पता चला कि वह फोन पाकिस्तान से आया था न कि दिल्ली से।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल जैसलमेर के एकाउंट सेक्शन में कार्यरत जवेरीलाल के पास आए फोन में सेना के एक कनेक्शन का बिल अधिक आने के बारे में जानकारी मांगी गई। जवेरीलाल ने उस नंबर की सारी कॉल डिटेल फोन पर ही उस शख्स को दे दी।
जैसलमेर दूरसंचार निगम के जिला प्रबंधक योगेश भास्कर ने बताया कि करीब तीन माह पहले फलसूंड क्षेत्र में सैन्य अभ्यास के दौरान सेना ने अस्थाई टेलीफोन कनेक्शन लिए थे।
इसमें एक नंबर की कॉल डिटेल जानने के लिए दिल्ली के नंबर से फोन आया था और संबंधित कर्मचारी ने कॉल डिटेल दे दी। बाद में सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लगी, तो पता चला कि वह फोन पाकिस्तान से आया था न कि दिल्ली से।
उन्होंने बताया कि बीएसएनएल जैसलमेर के एकाउंट सेक्शन में कार्यरत जवेरीलाल के पास आए फोन में सेना के एक कनेक्शन का बिल अधिक आने के बारे में जानकारी मांगी गई। जवेरीलाल ने उस नंबर की सारी कॉल डिटेल फोन पर ही उस शख्स को दे दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, फोन पर जानकारी, सेना की जानकारी, भारत, Pakistan, Phone Information, Army Information, India