एमईएस में काम करने वाले ठेकेदारों को दो साल से पैसों की कमी से जूझना पड़ रहा है. यह दावा है कि एमईएस बिल्डर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का. एसोसिएशन के सदस्यों का दावा है कि उनके लगभग दो हजार करोड़ का भुगतान अटका हुआ है. हालात ये है कि राफेल आने को तैयार है लेकिन उनके लिए हैंगर बनाने को पैसा नहीं है. नतीजतन करोड़ों के राफेल खुले में पड़े रहेंगे.
ग्वालियर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कपूर ने कहा कि टेंडर हुए हैं लेकिन राफेल के काम के लिए अलग से कोई फंड नहीं रखा गया है, इसलिए कई काम शुरू नहीं हो पाए. कई काम शुरू हुए लेकिन धीमे से अब बीच में आकर बंद हैं. राफेल अंबाला और हाशिमारा में आना है लेकिन कोई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है. रन-वे में ओपन में पड़े रहेंगे. उनके लिए जो हैंगर बने हैं वो कुछ तैयार नहीं हैं. उनकी मेंटनेंस नहीं कर पाएंगे.
कपूर ने कहा कि अगर आज एमईएस भुगतान नहीं कर पा रही है तो इसका मतलब है कि उसके पास पैसा नहीं है. सरकार उनको पीछे से पैसा नहीं दे रही है. करीब 2000 करोड़ रुपये अटके हैं जिसकी वजह से लगभग 10000 करोड़ रुपये का काम देशभर में प्रभावित हो रहा है.
NDTV Exclusive: तेजस के आधुनिक वर्जन का डिजाइन आया सामने, जानिए आखिर कैसे राफेल को दे सकेगा टक्कर
Infrastructure not ready to keep Rafale claims MES Builder Association of India @AunindyoC @manishndtv @ndtvindia @shailendranrb @OfficeOfKNath #RubikaLiyaquat #MathematicianSwara #swarabhaskar #ShaheenBaghProtest #Jaffrabad #CAA_NRC_Protests pic.twitter.com/KbJVR4ToPX
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 23, 2020
उन्होंने कहा कि सीडीएस की वजह से ये दिक्कत हो रही है. उनकी नियुक्ति हो गई लेकिन उनके नीचे का प्रशासनिक तंत्र नहीं बना. इसकी वजह से उनके नीचे जो भी आता है जैसे एमईएस, वह सब रुका हुआ है.
VIDEO : राफेल को क्लीनचिट के बाद राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं