विज्ञापन
This Article is From May 23, 2017

अरुण जेटली और केजरीवाल के मानहानी मामले पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी थी कि जिन टिप्पणियों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था,वे समाचार प्रकाशनों और सोशल मीडिया के उद्धरणों से ली गई थी.

अरुण जेटली और केजरीवाल के मानहानी मामले पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
अरुण जेटली और केजरीवाल के मानहानि मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली के आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट  सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने एक अन्य याचिका दायर की थी जिसमें दावा किया था कि जेटली ने अपने आपराधिक मानहानि मामले में उन्हें और अन्य आप नेताओं को जिन कथित बयानों के लिए जिम्मेदार ठहराया है, वे अपमानजनक नहीं थे.

केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी थी कि जिन टिप्पणियों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया था, वे समाचार प्रकाशनों और सोशल मीडिया के उद्धरणों से ली गई थी. बहरहाल, केजरीवाल के वकील ने उन समाचार रिपोर्टों या सोशल मीडिया उद्धरणों को पेश नहीं किया. कोर्ट ने उन्हें उनकी याचिका के पक्ष में 22 मई तक दस्तावेज दायर करने का समय दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: