सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को दावा किया कि देश जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है. मेनका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है, देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है. मैंने भी सुल्तानपुर में विकास और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर काम किया है.''
उन्होंने कहा, ''मैंने कभी जाति और धर्म पर आधारित राजनीति नहीं की.'' मेनका ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि खुद को जनता का सेवक समझें और जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करें तो देश में बदलाव आ सकता है.
उन्होंने कहा कि मोदी का विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है. सुल्तानपुर में छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं