विज्ञापन

राष्ट्रपति भवन के ऐट होम कार्यक्रम में दिखे दक्षिण भारत के रंग

'एट होम' रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डॉ. एस जयशंकर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.

राष्ट्रपति भवन के ऐट होम कार्यक्रम में दिखे दक्षिण भारत के रंग
नई दिल्ली:

देशभर में 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विशिष्ट अतिथियों के लिए 'एट होम' रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य मेहमान उपस्थित थे. इसके अलावा 'ड्रोन दीदी' तथा अन्य महिला अचीवर्स को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. 'एट होम' रिसेप्शन में दक्षिण भारतीय पकवानों के साथ कई व्यंजन परोसे गए. 

Latest and Breaking News on NDTV
'एट होम' रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डॉ. एस जयशंकर समेत कई हस्तियां शामिल हुईं.
Latest and Breaking News on NDTV

जानी-मानी हस्तियों के अलावा विशेष रूप के आमंत्रित लोगों में ड्रोन दीदी, स्टार्टअप के संस्थापकों, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, उपलब्धियां हासिल करने वाले दिव्यांग और अन्य लोग भी थे. दिव्यांगों के साथ उनके सहायकों को भी आमंत्रित किया गया था.

'एट होम' रिसेप्शन के मेन्यू में गोंगुरा अचार भरे कुजी पनियारम (सोरल पत्ते के अचार के साथ तले हुए किण्वित चावल के पकौड़े), टमाटर-मूंगफली की चटनी के साथ आंध्र मिनी-प्याज समोसा, करुवेपिलाई पोड़ी घी मिनी रागी इडली शामिल थे.

इसके अलावा मेन्यू में उडुपी उडिना वड़ा (कुरकुरे दाल के पकौड़े), पोड़ी के साथ मिनी मसाला उत्तपम, कोंडकडलाई सुंडल (मसालों के साथ तले हुए चने), मुरुक्कू, केले के चिप्स, और टैपिओका चिप्स भी परोसे गए थे.

साथ ही मिठाइयों में रवा केसरी (सूजी, घी, चीनी और केसर से बनी मिठाई), परिप्पु प्रदमन (पाम गुड़ के साथ दाल नारियल दूध की खीर), मैसूर पाक, सूखे मेवे पुथरेकलु (गुड़ और मेवों के साथ चावल के स्टार्च की परतदार पेस्ट्री) और रागी लड्डू परोसा गया.

इसके अलावा ड्रिंक में ग्रीन वेजिटेबल जूस, ऑरेंज जूस, नारियल पानी, इलायची चाय, फिल्टर कॉफी नीलगिरी और ग्रीन टी शामिल थी.

राष्ट्रपति कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में "एट होम" रिसेप्शन का आयोजन किया. महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्तियों के अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई प्रतिष्ठित नागरिकों ने सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ जगह साझा की. मेहमानों ने कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित जीवंत कलात्मक और सांस्कृतिक तत्वों का आनंद लिया."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com