विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2020

गोवा के आर्कबिशप की मोदी सरकार से अपील, कहा- CAA को तत्काल और बिना किसी शर्त लें वापस

गोवा गिरजाघर की एक शाखा ‘सोसाइटी फॉर सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया’ ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘आर्कबिशप और गोवा का कैथोलिक समुदाय सरकार से भारत के लाखों लोगों की आवाज सुनने, असहमति जाहिर करने के अधिकार को न दबाने और CAA को वापस लेने की अपील करता है.’

गोवा के आर्कबिशप की मोदी सरकार से अपील, कहा- CAA को तत्काल और बिना किसी शर्त लें वापस
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहा है प्रदर्शन (फाइल फोटो)
पणजी:

गोवा और दमन के आर्कबिशप फादर फिलिप नेरी फेराओ ने केन्द्र सरकार से ‘तत्काल एवं बिना किसी शर्त' के संशोधित नागरिकता कानून (CAA) वापस लेने और ‘असहमति जताने के अधिकार' को दबाना बंद करने की अपील की है. इसके साथ ही आर्कबिशप ने सरकार से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NPR) को देशभर में लागू ना करने की अपील भी की है. गोवा गिरजाघर की एक शाखा ‘सोसाइटी फॉर सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया' ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘आर्कबिशप और गोवा का कैथोलिक समुदाय सरकार से भारत के लाखों लोगों की आवाज सुनने, असहमति जाहिर करने के अधिकार को न दबाने और इन सबसे अधिक संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को वापस लेने और NRC एवं NPR को लागू न करने की अपील करता है.'

गिरजाघर ने कहा कि CAA, NRC और NPR ‘विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण' है और यह निश्चित तौर पर हमारे जैसे बहु-सांस्कृतिक लोकतंत्र पर ‘नकारात्मक और हानिकारक प्रभाव' डालेगा. बता दें, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य विधानसभा में CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. इस दौरान बीजेपी के ही एक विधायक ने पार्टी की गाइड लाइन के खिलाफ जाकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया था.

दिल्ली चुनाव वोटिंग के दिन भी चलता रहा शाहीन बाग का आंदोलन, महिलाओं ने बारी-बारी से जाकर किया मतदान

मध्यप्रदेश से पहले केरल, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ सहित पांच अन्य गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने सीएए के खिलाफ इसी तरह के प्रस्ताव पारित किए हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी के अंदर ही इस मामले को लेकर मतभेद है. अल्पसंख्यक मोर्चे के कई कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर इस्तीफा दिया है. साथ ही मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी इसे देश के लिए खतरनाक बता चुके हैं.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: CAA-NRC-NPR के खिलाफ मुंबई में चल रहे आंदोलन की महिलाओं ने संभाली कमान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com