विज्ञापन
Story ProgressBack

नोएडा के 'रईसजादे' की करतूत वायरल; वीडियो देख पब्लिक हुई आगबबूला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Noida Viral Video : एमिटी यूनिवर्सिटी के पास स्टंट करने के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं, लेकिन इस तरह से लड़कियों को डराने और छेड़छाड़ का मामला पहली बार सामने आया है.

Read Time: 3 mins
नोएडा के 'रईसजादे' की करतूत वायरल; वीडियो देख पब्लिक हुई आगबबूला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़कियों से छेड़खानी करने वाले रईसजादे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली:

Noida Viral Video : नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) के पास एक 'रईसजादे' की करतूत वायरल है. अपने काले रंग की जीप में बैठकर वह यूनिवर्सिटी जा रहे छात्रों और खासकर लड़कियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. गौरव नागर नाम के एक शख्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया. वीडियो देख यूपी पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. मगर, एक्स यूजर रईसजादे पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.

एक्स पर गौरव नागर नाम के एक यूजर ने घटना का वीडियो डालते हुए लिखा, "HR30Z4504 नंबर की काले शीशों की यह गाड़ी नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी के पास खतरनाक स्टंट करके आए दिन लोगों की जान जोखिम में डालती है. लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व समाज का नाम भी खराब करते हैं." साथ ही एक्स यूजर ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की.

लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग
एक्स यूजर के ट्वीट के बाद यूपी पुलिस की तरफ से री-ट्वीट आया. यूपी पुलिस ने नोएडा ट्रैफिक को टैग करते हुए मामले पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, मगर इसके बाद री-ट्विट्स की बाढ़ आ गई. लोग नोएडा ट्रैफिक को मामला दिए जाने पर सिर्फ चालान काटकर मामले को निपटाने पर रोष जताने लगे. विनय गुर्जर नाम के एक शख्स ने कहा, "चालान काट कर पल्ला झाड़ना ठीक नहीं है. कार बरामद कर, सीज कर, उस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसके उपर निरोधात्मक कारवाई तो कम से कम होनी चाहिए, क्योंकि अगर कानूनी कारवाई में ढील होगी तो ये किसी की जान ले बैठेगा और पुलिस जिम्मेदार होगी." 

Latest and Breaking News on NDTV

...और हो गया गिरफ्तार
खबर वायरल होने के बाद मीम्स की बाढ़ के बीच नोएडा पुलिस कमिश्ननर ऑफिस से ट्वीट किया गया कि थार वाहन के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर थाना सेक्टर-126 पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. देर शाम नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उस पर 35,000 रुपये का चालान भी किया गया है. अब देखना यह है कि पुलिस के इस कार्रवाई के बाद रईसजादा सुधरता है या फिर से लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आगरा : सिर्फ 15 सेकेंड में एक करोड़ पार, व्‍यापारी को बातों में लगाकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
नोएडा के 'रईसजादे' की करतूत वायरल; वीडियो देख पब्लिक हुई आगबबूला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राम-नामी कर्ज से लव-कुश तक.. पढ़िए शत्रुघ्न सिन्हा परिवार की 'रामायण' वाली कहानी
Next Article
राम-नामी कर्ज से लव-कुश तक.. पढ़िए शत्रुघ्न सिन्हा परिवार की 'रामायण' वाली कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;