विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

मुंबई कोर्ट में आतंकी डेविड हेडली का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा क्रॉस इक्जामिनेशन

मुंबई कोर्ट में आतंकी डेविड हेडली का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहा क्रॉस इक्जामिनेशन
डेविड कोलमैन हेडली (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में शामिल वादामाफ गवाह डेविड कोलमैन हेडली की कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्रॉस इक्जामिनेशन होगा।

पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम ने बताया कि यह कार्यवाही मंगलवार से शुरू होनी चाहिए थी, लेकिन आज शुरू हो रहा है। अब यह आने वाले चार दिन में जारी रहेगा।

एक स्क्रीन में हेडली अपने वकील और अटॉर्नी के साथ गवाह के तौर पर घूमनेवाली गद्देदार कुर्सी पर कॉफी पीते बैठा हुआ था। तो दूसरी तरफ 26/11 आतंकी हमले का आरोपी अबु जुंदाल सादी बेंच पर बैठा था।

सबसे पहले हेडली को शपथ दिलाई गई। उसके बाद जुंदाल के वकील वहाब खान ने हेडली से सवाल पुछना शुरू किया।
बीच में जज ने रोक कर हेडली को हिदायत दी कि आप पिछली बार की तरह बिना अनुमति के माइक बंद मत कीजिये और बीच में अपने वकील से भी बात नहीं कर सकते। जो भी जवाब देना है सीधे दीजिये।

वहाब ने पूछा कि पिछली बार वीडियो में आप बीच बीच में कोई बयान पढ़कर बोल रहे थे। हेडली ने जवाब दिया, हाँ कुछ जवाब मैंने पढ़कर दिया।

वहाब : वो बयान कौन सा था? क्या जांच एजेंसी ने जो बयान लिया था वो था?
हेडली - नहीं, मई 2011 में शिकागो कोर्ट में दिया बयान था।
वहाब खान ने हेडली से पत्नी साजिया के पिता का नाम पूछा था तो हेडली ने ये कहकर जवाब देने मना कर दिया कि उसका इस बात से कोई सम्बन्ध नहीं है।

उसके बाद वहाब ने हेडली से पूछा कि क्या तुमने साजिया को बताया था कि तुम लश्कर ए तैयबा से जुड़े हो?
हेडली का जवाब था, हाँ।
लेकिन जब वहाब ने पलट कर पूछा कि तब साजिया ने क्या कहा?
इस पर हेडली नें ये कहकर जवाब देने से मना कर दिया कि वो मेरी पत्नी और मेरे बीच की बात है। मैं वो मैं नहीं बताऊंगा।
वहाब ने हेडली की पत्नी साजिया का लोकेशन जानना चाहा।
इस पर हेडली ने सुरक्षा का हवाला देते हुए जवाब देने से मना कर दिया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, 26/11 हमला, मुंबई हमला, डेविड कोलमैन हेडली, Mumbai, 26/11 Attack, Mumbai Attack, David Colman Headley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com