विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2018

योजना आयोग को समाप्त करना एक ‘तुगलगी’ कदम था : जयराम रमेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि नोटबंदी की ही तरह योजना आयोग को बदलना एक “ तुगलकी ’’ कदम था.

योजना आयोग को समाप्त करना एक ‘तुगलगी’ कदम था : जयराम रमेश
फाइल फोटो
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि नोटबंदी की ही तरह योजना आयोग को बदलना एक “ तुगलकी ’’ कदम था जिसने उसकी जगह “ ढिंढोरा पीटने वाले बौद्धिक रूप से साधारण लोगों ’’ के एक मंच को जन्म दिया है. मौजूदा राज्यसभा सांसद और पूर्ववर्ती योजना आयोग के पूर्व सदस्य जयराम ने कहा कि आयोग ने भारत को गरीब नहीं रखा था जैसा कि उस पर अक्सर आरोप लगते थे बल्कि उसने भारत को एक साथ रखा था. भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा मार्च, 1950 में स्थापित किया गया योजना आयोग भारत सरकार की वह संस्था थी जिसने अन्य कार्यक्रमों के साथ ही भारत की पंच वर्षीय योजनाओं की व्यवस्था दी थी. नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में इसे खत्म कर दिया था और इसे नीति आयोग के रूप में बदल दिया था. 

यह भी पढ़ें: जयराम रमेश ने सभापति को लिखी चिट्ठी, कहा-सरकार को सत्र बुलाने के लिए करें राजी

उन्होंने कहा, “ यह अगस्त 2014 में हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि योजना आयोग को खत्म किया जाएगा और उसके स्थान पर नीति आयोग स्थापित किया जाएगा. यह नए प्रधानमंत्री की इस सोच के हिसाब से हुआ कि हर चीज पर मेरी छाप होनी चाहिए फिर चाहे इतिहास कुछ भी रहा हो और विरासत कुछ भी कहे. ’’ 

VIDEO: अपनों का भरोसा खोती कांग्रेस
‘वाइस काउंसल : रिफ्लेक्शन्स ऑन द प्लानिंग एरा’ विषय पर सातवां शारदा प्रसाद स्मृति व्याख्यान देते हुए उन्होंने यह बातें कहीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com