एक तेलुगु मेडिकल स्टूडेंट की किर्गिज़स्तान में बर्फ के झरने में फंस जाने के कारण मौत हो गई है. 20 वर्षीय दसारी चंदू, दसारी भीम राजू का दूसरा बेटा है. दसारी भीम राजू की आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में 'मधुगुला हलवा' की दुकान है. किर्गिज़स्तान में दसारी भीम राजू के बेटे दसारी चंदू की वॉटरफॉल में फंस जाने के कारण मौत हो गई है.
20 वर्षीय चंदू आंध्र प्रदेश से अपने दोस्तों और अन्य क्लासमेट्स के साथ रविवार को एक वॉटरफॉल देखने गया था लेकिन वहां वह बर्फ के झरने में फंस गया और उसकी मृत्यु हो गई. वह एक साल पहले एमबीबीएस करने के लिए किर्गिस्तान गया था
परिवार ने भारत सरकार से उसके पार्थिव शरीर को घर लाने में मदद की अपील की है. परिजनों ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी से संपर्क किया और उन्होंने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क करके चंदू के शव को अनाकापल्ले तक ले जाने की व्यवस्था की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं