टीआरएस ने एक वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला किया है, जिसमें तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार गृहमंत्री अमित शाह के जूते उठाकर लाते दिख रहे हैं. बता दें कि अमित शाह ने हाल ही में तेलंगाना के एक मंदिर का दौरा किया था. सीएम के चंद्रशेखर राव के बेटे और मंत्री केटी रामा राव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया. उन्होंने तेलंगाना प्राइड हैशटैग के साथ वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि राज्य के लोग 'गुजरात के गुलामों' को देख रहे हैं. तेलंगाना के स्वाभिमान को बदनाम करने के किसी भी प्रयास को उलट देंगे.
గుజరాత్ నాయకులకు ఉరికి ఉరికి చెప్పులు తొడగడం
— krishanKTRS (@krishanKTRS) August 22, 2022
తెలంగాణ ఆత్మగౌరవమా ? ?#TelanganaPride@KTRTRS pic.twitter.com/5lp90MCRzw
टीआरएस के सोशल मीडिया संयोजक वाई सतीश रेड्डी ने राज्य भाजपा प्रमुख के कृत्य को "गुलामगिरी अपने चरम पर" करार दिया. सिकंदराबाद में उज्जैनी महाकाली मठ देवस्थानम के बाहर शूट किए गए वीडियो को लेकर टीआरएस के हमले का भाजपा ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. अमित शाह का तेलंगाना का दौरा नलगोंडा जिले की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले हो रहा है. कल अमित शाह ने भी टीआरएस सरकार पर राज्य के लोगों के विश्वास को धोखा देने का आरोप लगा था.
Telangana BJP state president MP Bandi Sanjay rushing to give foot-ware to his colleague MP Amit Shah!
— YSR (@ysathishreddy) August 22, 2022
Gulamgiri at its best pic.twitter.com/W1yXFI6zVZ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की के. चंद्रशेखर राव की सरकार किसान और दलित विरोधी है जो तेलंगाना के किसानों को नरेंद्र मोदी सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखने का पाप कर रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि केंद्र की ओर से दो लाख करोड़ रुपये दिए जाने के बावजूद तेलंगाना कर्ज के जाल में फंसा हुआ है. हैदराबाद से करीब 85 किलोमीटर दूर स्थित मुनुगोडे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव नीत सरकार किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना से दूर रखकर ‘पाप' कर रही है. उन्होंने भरोसा दिया कि अगर अगले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), सरकार बनाती है तो किसानों से धान के एक-एक दाने की खरीद सुनिश्चित करेगी.
(इनपुट्स भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं