विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2017

पुलिस की बर्बरता : सोते टीचर की शिकायत की तो 10वीं के बच्चे को शराबी कहकर पीटा

तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 10वीं के बच्चे की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की. बच्चे का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की है और वह भी वॉलीबॉल के पोल से बांधकर.

पुलिस की बर्बरता : सोते टीचर की शिकायत की तो 10वीं के बच्चे को शराबी कहकर पीटा
तेलंगाना में छात्र की पिटाई
तेलंगाना: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में 10वीं के बच्चे की पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की. बच्चे का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की है और वह भी वॉलीबॉल के पोल से बांधकर. बच्चे का कहना है कि उसने स्कूल के क्लासरूम में एक सोते हुए शिक्षक की तस्वीर खींचकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने उसके खिलाफ पुलिस में यह शिकायत कर दी कि वह स्कूल में शराब पी रहा है और पुलिस ने स्कूल आकर उसकी पिटाई की और उसको थाने लेकर चली गई.

पढ़ें: नागपुर में प्रिंसिपल पर लगा छात्रा से छेड़खानी का आरोप, शिवसैनिकों ने किया हंगामा

स्कूल में बच्चों की पिटाई का एक और मामला तेलंगाना के ही रंगारेड्डी ज़िले से आया है. जहां क्लासरूम में जन्मदिन मनाना छात्राओं को महंगा पड़ गया. छात्राओं के जश्न से नाराज़ शिक्षक ने उनकी पिटाई कर दी. शिकायत के बाद ज़िला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी हिन्दी शिक्षिका को निलंबित कर दिया.

पढ़ें:  मुजफ्फरपुर : शिक्षक को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com