विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2014

तेलंगाना पर विरोध : पीएम ने कहा, ऐसे दृश्य लोकतंत्र के लिए दुखद हैं

तेलंगाना पर विरोध : पीएम ने कहा, ऐसे दृश्य लोकतंत्र के लिए दुखद हैं
नई दिल्ली:

आंध्र प्रदेश से अलग कर पृथक तेलंगाना राज्य के प्रस्ताव को लेकर विरोध के चलते संसद में आज बेहद भद्दी और शर्मिंदगी भरी तस्वीर सामने आई। लोकसभा में कांग्रेस और टीडीपी के दो सांसद हाथापाई पर उतर आए, जिन्हें अन्य सदस्यों ने रोक लिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि शांति रखने की सभी अपीलों के बावजूद इस तरह की चीजें हो रही हैं, ऐसे दृश्य लोकतंत्र के लिए दुखद हैं।

केंद्र के चार मंत्रियों को आंध्र प्रदेश के विभाजन के प्रस्ताव के विरोध में अध्यक्ष के आसन की तरफ बढ़ते देखा गया। केएस राव, डी पुरुंदेश्वरी, चिरंजीवी और के सूर्यप्रकाश रेड्डी सीमांध्र इलाके के सांसद हैं, जो आंध्र के विभाजन के कड़ा विरोध में हैं।

रेलमंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे के अंतरिम रेल बजट भाषण के दौरान लोकसभा में लगातार हंगामा जारी रहा, जिसके चलते वह अपना पूरा भाषण भी नहीं पढ़ सके और इसे सदन के पटल पर रखने के बाद लोकसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद करीब सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, तेलंगाना बिल, तेलंगाना विरोध, लोकसभा में हंगामा, सीमांध्र, मनमोहन सिंह, Telangana, Telangana Bill, Telangana Protest, Chaos In Lok Sabha, Seemandhra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com