विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2020

पत्नी और बेटी की याद में बनाई है संस्था, हजारों गरीबों को खाना खिला रहा है तेलंगाना का यह शख्स

आसिफ सोहेल अपनी एक संस्था चलाते हैं, जिसके तहत वो गरीबों को खाना खिलाते हैं और यह कहानी इसलिए भी और खास  है क्योंकि आसिफ ने यह संस्था अपनी पत्नी और बेटी की याद में बनाई है. आसिफ रोज अपनी इस कोशिश के तहत गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं और ऐसा वो सालों से कर रहे हैं.

पत्नी और बेटी की याद में बनाई है संस्था, हजारों गरीबों को खाना खिला रहा है तेलंगाना का यह शख्स
आसिफ सोहेल 10 सालों से रोज गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में ऐसी बहुत सी कहानियां सामने आई थीं, जिनमें बहुत से उदार लोग मुश्किल हालात का सामना कर रहे गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे थे. ऐसे बहुत से लोग सामने आए, जो सालों से अपनी इच्छा और साहस के बलबूते हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं. ऐसी ही एक और कहानी है तेलंगाना के मोहम्मद आसिफ सोहेल की.

आसिफ सोहेल अपनी एक संस्था चलाते हैं, जिसके तहत वो गरीबों को खाना खिलाते हैं और यह कहानी इसलिए भी और खास  है क्योंकि आसिफ ने यह संस्था अपनी पत्नी और बेटी की याद में बनाई है. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, आसिफ रोज अपनी इस कोशिश के तहत गरीबों को मुफ्त में खाना खिलाते हैं और ऐसा वो सालों से कर रहे हैं.

आसिफ बताते हैं कि 'हम यह काम पिछले 10 सालों से कर रहे हैं. हम अब हजारों लोगों को खाना खिला रहे हैं क्योंकि पिछले वक्त से लोगों की संख्या बढ़ गई है.'

बता दें कि लॉकडाउन में लाखों लोगों के बेरोजगार और बेघर होने के बीच ऐसे बड़ी लोगों की संख्या है, जिन्होंने इनकी मदद के लिए अपनी-अपनी मुहिम शुरू की है, चाहे वो किसी सेलेब्रिटी का बड़े स्तर का अभियान हो, या फिर छोटे स्तर पर किसी की मदद करने की बात हो. 

Video: शादी के पैसों से जरूरतमंदों की मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: