विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

तेलंगाना : श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग, 9 लोग अंदर फंसे, NDRF को बुलाया गया

तेलंगाना (Telangana) के श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र (Srisailam hydroelectric plant) में आग लगने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि 9 लोग अंदर फंसे हैं.

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में लगी आग
10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
बचाव टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
श्रीशैलम:

तेलंगाना (Telangana) के श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र (Srisailam hydroelectric plant) में आग लगने की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि 9 लोग अंदर फंसे हैं. NDRF को बुलाया गया है. कुरनूल के आत्माकुर फायर स्टेशन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. बचाव टीमें आग बुझाने के साथ-साथ अंदर फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मिल रही जानकारी के अनुसार, श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र के एक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट में आग लगी है. आग लगने की खबर मिलते ही बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग रात करीब 10:30 बजे लगी. अन्य लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र तेलंगाना में आंध्र प्रदेश से सटी सीमा के पास है.

तेलंगाना: अंडरग्राउंड पावरहाउस में लगी आग, मदद के लिए NDRF को भी बुलाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: