विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2023

नीतीश कुमार की विवादित टिप्पणी का तेजस्वी यादव ने किया बचाव, कहा- 'सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे'

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे और उनकी टिप्पणियों का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

नीतीश कुमार की विवादित टिप्पणी का तेजस्वी यादव ने किया बचाव, कहा- 'सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे'
बिहार सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए एक ऐसी टिप्पणी की, जो कि अब विवादों में आ गई. मामले के तूल पकड़ने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी का आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बचाव किया है. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे जो स्कूलों में पढ़ाई जाती है और उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए.

महिला शिक्षा के बारे में राज्य विधानसभा में बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जिसे "अश्लील" और अपमानजनक बताया जा रहा है. विपक्षी भाजपा ने नीतीश कुमार की टिप्पणी को "अश्लील" कहकर उनकी आलोचना की है. दरअसल मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी यह बताते हुए की कि बिहार की प्रजनन दर 4.2 से घटकर 2.9 प्रतिशत क्यों हो गई है. सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने के तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने कहा, "मुझे कुछ स्पष्ट करने दीजिए."

तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री जो कुछ भी कह रहे थे वह यौन शिक्षा के बारे में था. लोग इस विषय पर झिझकते हैं, लेकिन यह स्कूलों में पढ़ाया जाता है - विज्ञान, जीव विज्ञान में, बच्चे इसे सीखते हैं. उन्होंने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए व्यावहारिक रूप से क्या करने की आवश्यकता है. ''इसे गलत तरीके से नहीं, बल्कि यौन शिक्षा के तौर पर लिया जाना चाहिए.''कुमार पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है और भाजपा ने उन्हें राजनीति का सबसे अभद्र नेता करार दिया है.

एक्स पर लिखा, "भारतीय राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अभद्र नेता आज तक नहीं हुआ, उनके दिमाग में "बी" ग्रेड एडल्ट फिल्मों के कीड़े घुसे हुए हैं. उनकी द्विअर्थी टिप्पणियों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि वह जिस कंपनी से हैं, उससे बहुत प्रभावित हैं." केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो बयान में कहा, "नीतीश कुमार ने लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा को तार-तार कर दिया है, उनका बयान सड़क किनारे घूमने वाले की तरह है और महिला विरोधी है... विधानसभा में ऐसा बयान देना बहुत शर्मनाक है. ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और तुरंत एक डॉक्टर से परामर्श लें, "

इस मसले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांग की है कि मुख्यमंत्री माफी मांगें. आयोग ने एक्स पर पोस्ट किया, "राष्ट्रीय महिला आयोग, महिलाओं की प्रजनन क्षमता और शिक्षा के संबंध में विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा दिए गए हालिया बयानों और इसे देश की जनसंख्या से जोड़ने की कड़ी निंदा करता है." इसमें कहा गया है, "इस तरह की टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं के अधिकारों और विकल्पों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं. बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देश भर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए."

ये भी पढ़ें : गैस चैम्बर बनी दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, मुंबई की हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ी

ये भी पढ़ें : Yo Yo Honey Singh Divorce: रैपर हनी सिंह की 13 साल की शादी खत्म! साकेत कोर्ट ने दी पत्नी शालिनी से तलाक को मंजूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com