विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2019

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना: मेरे चाचा गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब भागवत, PM मोदी और शाह के बने चेले

तेजस्वी यादव समय-समय पर नीतीश कुमार पर टि्वटर और भाषणों के जरिए निशाने साधते रहे हैं.

तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना: मेरे चाचा गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब भागवत, PM मोदी और शाह के बने चेले
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने इस बार पीएम मोदी, मोहन भागवत और अमित शाह के जरिए उन पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे चाचा नीतीश कुमार जी गांधी, लोहिया और जेपी को छोड़ अब मोहन भागवत, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चेले बन गए हैं. कुर्सी के लालच में संविधान और समाजवाद को भूल फासीवाद और संप्रदायवाद को अपना लिया है. संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में वो लगातार BJP का सहयोग कर रहे है.'

इससे पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर सृजन घोटाले के जरिए निशाना साधा था. तेजस्वी ने कहा था कि सृजन घोटाला से खुद को बचाने के लिए वह भाजपा और सीबीआई से डरकर पलंग के नीचे दुबके हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीबीआई को भारतीय जनता पार्टी का सहयोगी भी बताया है. सोमवार को ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने कहा था, 'नीतीश कुमार जी सृजन घोटाले में अपनी गर्दन बचाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी सीबीआई के डर से चादर ओढ़कर पलंग के नीचे दुबके हुए है और ऊपर से पलंग को कंबल से ढकवा दिया है. हमारे चाचा जी इतने अधिक डरे हुए है कि अपनी पार्टी में पदाधिकारी भी अमित शाह की हरी झंडी मिलने के बाद ही बना रहे है.'

तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला: हमारे चाचा डरे हुए हैं, सृजन घोटाले से बचने को पलंग के नीचे दुबके

तेजस्वी यादव समय-समय पर नीतीश कुमार पर टि्वटर और भाषणों के जरिए निशाने साधते रहे हैं. हालही बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के नेता और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम को पत्र लिखा है और इस पर कुछ कदम उठाने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने लेटर ट्वीट किया और लिखा- बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर मेरा पत्र. 'क्राइम प्रिवेंशन 'के बजाय बिहार के सीएम आपराधिक संरक्षण में हैं. सीएम की भूमिका जनता की सुरक्षा की रक्षा करने की है, मगर दुर्भाग्य से, वह इस मुख्य कार्य को भूलते जा रहे हैं.'

ममता के मंच से तेजस्वी यादव ने पूछा, सीबीआई अमित शाह और उनके बेटे की क्यों नहीं करती जांच

मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हलफनामे पर यह वादा करते हुए हस्ताक्षर करना चाहिए कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद वह सरकार बनाने के लिए उन 23 विपक्षी पार्टियों से मदद नहीं लेंगे, जिन्हें उन्होंने ‘भ्रष्ट' और ‘चोर' करार दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों की तुलना ‘चोरों के एक झुंड' से की थी और इन सभी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर देश का धन लूटने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा, ‘आज भाजपा के सभी नेता कह रहे हैं कि विपक्षी पार्टियों का संघीय मोर्चा बनाने के लिए चोरों का एक झुंड साथ आया है. मैं मोदीजी, अरुण जेटलीजी, अमित शाह जी और रवि शंकर प्रदास जी से आग्रह करूंगा कि वह 23 विपक्षी पार्टियों में से किसी के साथ भी सरकार बनाने के लिए मदद नहीं लेंगे.'

तेजस्वी ने PM मोदी से कहा: वादा कीजिए, जिन 23 पार्टियों को आपने चोर बताया, सरकार बनाने में उनकी मदद नहीं लेंगे

VIDEO- एनडीटीवी से बोले तेजस्वी यादव, BJP में जाते तो हरीश चन्द्र कहलाते, सच बोला तो भ्रष्टाचारी कहलाएंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com