राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक के बाद एक ट्वीट कर हमला बोला है. तेजस्वी ने अपने ट्वीट में राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर हमला बोलते हुए लिखा है."क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निक्कमेपन के कारण बिहार में ग्रेजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है? आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा ज़हर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है."
क्या आप जानते है नीतीश सरकार के निक्कमेपन के कारण बिहार में ग्रैजुएशन करने में 6-8 वर्ष और पोस्ट ग्रैजुएशन करने में 4-6 वर्ष लगते है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 2, 2019
आत्ममुग्ध नीतीश कुमार जी ने विगत 15 वर्ष में मीठा ज़हर देकर बिहार की शिक्षा व्यवस्था का निर्ममता से क़त्ल किया है।
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है "नीतीश जी ने स्कूलों और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर दो पीढ़ियों का अपूरणीय नुक़सान किया है.दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुंए में धकेलने वाले CM को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ़ नहीं करेंगे."
नीतीश जी ने स्कूलो और विश्वविद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा समाप्त कर, इन्हें खंडहर में तब्दील कर दो पीढ़ियों का अपूरणीय नुक़सान किया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 2, 2019
दो पीढ़ियों के भविष्य को बर्बाद कर उनके जीवन को अंधेरे कुँए में धकेलने वाले CM को इस आपराधिक कृत्य के लिए छात्र और युवा माफ़ नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि बिहार में 2020 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है. हाल ही में राजद की सहयोगी पार्टी RLSP के नेता उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय विद्यालय की परियोजनाओं के लिए बिहार सरकार से मंजूरी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठें थे. शनिवार को महागठबंधन साझेदारों के हस्तक्षेप के बाद कुशवाहा ने अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया था. महागठबंधन साझेदारों ने उपेंद्र कुशवाहा का उपवास खुलवाकर कहा कि वह आगे की और बड़ी लड़ाइयों के लिए खुद को ठीक से रखें और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा
VIDEO: तेजस्वी यादव बोले- कन्हैया और पप्पू मंजूर हैं लेकिन नीतीश और बीजेपी नहीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं