तेलंगाना में रेलवे ट्रैक के किनारे इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने की कोशिश कर रहा एक किशोर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. 11वीं कक्षा का छात्र ट्रैक के किनारे चल रहा था, चलती ट्रेन को अपने बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था. तभी स्टंट के दौरान ट्रेन की टक्कर से वो हवा में उछल गया.
गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान वारंगल जिले के एक स्थानीय कॉलेज के छात्र अजय के रूप में हुई है. घटना के बाद एक रेलवे गार्ड ने उसे ट्रैक पर खून से लथपथ देखा, तो एम्बुलेंस सेवा को फोन किया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दुर्भाग्य से देश में रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक जगहों पर इंस्टाग्राम रील बनाने और सेल्फी लेने की कोशिश में युवक और युवतियों की दुर्घटनाएं बहुत आम हो गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं