विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

अब राज ठाकरे पर फेसबुक कमेंट के चलते एक युवक हिरासत में

अब राज ठाकरे पर फेसबुक कमेंट के चलते एक युवक हिरासत में
पालघर (ठाणे): ठाणे की पालघर पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक व्यक्ति से पूछताछ की।

यद्यपि पुलिस अधिकारी ने सम्बधित व्यक्ति की पहचान जाहिर करने से इनकार कर दिया। अधिकारी ने बताया, "युवा को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया। केवल उससे पूछताछ की गई। उसके खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।"

युवक की पहचान मांस की दुकान पर काम करने वाले सुनील विश्वकर्मा (18 वर्ष) के रूप में की गई है। सुनील को राज ठाकरे के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की थी।

प्रारम्भिक जांच के अनुसार मालूम हुआ है कि सुनील को फेसबुक के विषय में कोई जानकारी नहीं है और सम्भावना है कि किसी अन्य ने उसके नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट से टिप्पणी की है।

अधिकारी ने बताया कि मामला पालघर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत है और इसे ठाणे स्थित साइबर सेल में जांच और कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

ज्ञात हो कि ठाणे पुलिस ने शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की मृत्यु पर मुम्बई बंद के विरोध में फेसबुक पर की गई टिप्पणी पर दो लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया था। अधिकारी ने बताया कि सुनील की सुरक्षा के लिए उसे पुलिस स्टेशन में ही रखा गया है।
(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Palghar Arrest, Raj Thackeray, पालघर गिरफ्तारी, फेसबुक कमेंट, राज ठाकरे