अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी एक कार्यक्रम के सिलसिले में भारत दौरे पर हैं. शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के युवाओं से कई विषयों पर बात की. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने युवाओं को टेक्नोलॉजी के नुकसान के बारे में आगाह करते हुए शुक्रवार को कहा कि इसका अधिक इस्तेमाल ‘लोगों को अकेला’ कर सकता है. ओबामा ने उनसे आग्रह किया कि वे एक ‘इंटरनेट कार्यकर्ता’ के तौर पर काम करने की बजाय ‘आफलाइन’ अधिक सक्रिय हों.
ओबामा ने यहां टाउनहॉल में देश के कुछ लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक गैजेट शिक्षा में शिक्षकों के महत्व का स्थान नहीं ले सकते.
यह भी पढ़ें : बराक ओबामा बोले- पीएम मोदी से कहा था, भारत को धार्मिक आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए
उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी सब कुछ ठीक करने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है. हमारे सामने टेक्नोलॉजी के खतरे आ रहे हैं कि यह वास्तव में लोगों को अकेला कर सकती है. लोग अपने उपकरणों के इतने आदी हो जाएं कि वे कोई संवाद ही नहीं करें.’
VIDEO : राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण
(इनपुट भाषा से)
ओबामा ने यहां टाउनहॉल में देश के कुछ लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक गैजेट शिक्षा में शिक्षकों के महत्व का स्थान नहीं ले सकते.
यह भी पढ़ें : बराक ओबामा बोले- पीएम मोदी से कहा था, भारत को धार्मिक आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए
उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी सब कुछ ठीक करने के लिए कोई जादू की छड़ी नहीं है. हमारे सामने टेक्नोलॉजी के खतरे आ रहे हैं कि यह वास्तव में लोगों को अकेला कर सकती है. लोग अपने उपकरणों के इतने आदी हो जाएं कि वे कोई संवाद ही नहीं करें.’
VIDEO : राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं