विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2012

असम में टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर जानलेवा हमला

असम में टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर जानलेवा हमला
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असम के नलबारी जिले में आरटीआई कार्यकर्ता और टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर युवा कांग्रेस के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
नलबारी (असम): असम के नलबारी जिले में शुक्रवार को आरटीआई कार्यकर्ता और टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई पर युवा कांग्रेस के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि गोगोई जिले के धर्मपुर इलाके में स्थित पुन्नी गांव में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गए थे। वहां कथित रूप से उन पर लाठियों और दूसरे तेज हथियारों से हमला किया गया।

गोगोई ने नलबारी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि असम के कृषि और संसदीय मामलों के मंत्री निलामणि सेन डेका के इशारे पर छह युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया।

डेका धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। गोगाई कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के भी महासचिव हैं। गोगोई के सिर पर चोट आई है। गोगोई के शरीर से लगातार खून बह रहा था। इस हालत में उन्हें नलबारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akhil Gogoi, Assam Congress, Team Anna Attacked, Team Anna Member, अखिल गोगोई, अखिल गोगोई पर हमला, टीम अन्ना सदस्य पर हमला