बिहार के गया कोडरमा रेल खंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर माल गाड़ी का डब्बा एक महिला शिक्षक के ऊपर से गुजर गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. ईश्वर की देन से महिला सही सलामत बच गई. हालांकि उसे सिर पर चोट आई है. घटना के बारे में शिकंदर यादव और पंकज कुमार ने बताया कि दोपहर एक बजे अप लूप में माल ट्रेन खड़ी थी. उसी वक्त आसनसोल वाराणसी ट्रेन टनकुप्पा स्टेशन आ गई थी. बादिलबीघा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षक विनीता कुमार पैसेंजर ट्रेन पकड़ने स्टेशन आई थी.
VIRAL VIDEO: रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी महिला शिक्षिका, तभी अचानक चलने लगी ट्रेन.. pic.twitter.com/6jl1MJ01e4
— NDTV India (@ndtvindia) February 11, 2023
पैसेंजर ट्रेन को पकड़ने के लिए अप लूप में खड़ी माल ट्रेन को महिला शिक्षक नीचे से पार करने लगी. तभी बिना सूचना के माल गाड़ी ने चलना शुरू कर दिया. ट्रेन चलने पर महिला पटरी के बीच गिर गई. इसके बाद मालगाड़ी महिला के ऊपर से निकलने लगी. महिला ने समझदारी से काम लेते हुए अपनी जान बचा ली और सही सलामत बच गई.
त्रिपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो रैलियों को करेंगे संबोधित
तत्काल लोग घायल महिला को अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज कराया गया. साथ ही परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी गई. इस हादसे में महिला को माथा में चोट लगी है.
स्टेशन पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ये रेल कर्मी की लापरवाही है. ट्रेन खुलने की सूचना दी जाती तो महिला खड़ी माल गाड़ी के नीचे घुसकर उसे पार नहीं करती. ऐसे लापरवाह कर्मी के ऊपर करवाई होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं