
नई दिल्ली:
बजट के बाद नाराज हुई टीडीपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और टीडीपी नेता वाईएस चौधरी ने कहा कि एनडीए से अलग होने की बात नहीं कही गई है, जो भी मामला है उसे 4 दिन में सुलझा लिया जाएगा. वहीं, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कि केवल राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प हो सकते हैं. इधर, वर्ल्ड कैंसर दिवस के दिन आज यहां जानें कि कैंसर क्या है. इसकी शुरूआत कैसे होती है? उधर, पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने अरब सागर में कथित तौर पर अपने देश के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 166.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के दूसरे शुक्रवार 10 करोड़ बटोरने के बाद फिल्म ने शनिवार को 17 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है.
TDP के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, कहा- NDA से अलग होने की बात नहीं, 4 दिन में सब सुलझ जाएगा

बजट के बाद नाराज हुई टीडीपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और टीडीपी नेता वाईएस चौधरी ने कहा कि एनडीए से अलग होने की बात नहीं कही गई है, जो भी मामला है उसे 4 दिन में सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू को फोन कर गुजारिश की थी कि इस बैठक में कोई कड़ा फैसला न लें. इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी बजट में आंध्र प्रदेश को फ़ंड नहीं मिलने से नाराज़ है.
'पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल राहुल गांधी ही हो सकते हैं'

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि वही (कांग्रेस) विपक्षी दलों की ‘एकता की धुरी’ बनेगी और केवल राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प होंगे. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने साक्षात्कार में दावा किया, ‘मोदीजी का विकल्प केवल और केवल राहुल जी हैं. कोई और नहीं हो सकता. कांग्रेस और देश के लोग राहुल जी को देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.’
World Cancer Day 2018: क्या होता है कैंसर, जानें इसके लक्षण, इलाज और कारण

वर्ल्ड कैंसर दिवस के दिन आज यहां जानें कि कैंसर क्या है. इसकी शुरूआत कैसे होती है? आखिर कैसे ये एक स्वस्थ्य शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देता है. क्योंकि ज़्यादातर लोगों को ये बीमारी होने के बाद पता चलता है कि उन्हें कैंसर हुआ है. इसके शुरूआती लक्षणों के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है. यहां वर्ल्ड कैंसर डे 2018 पर जानिए कैंसर से जुड़ी सभी वो चीज़ें, जो आपको मालूम होनी चाहिए.
पाकिस्तान ने 47 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार किए, नौ नौकाएं जब्त कीं

पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने अरब सागर में कथित तौर पर अपने देश के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक नौवहन अधिकारी ने दी. पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि पीएमएसए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में कल 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उनकी नौ नौकाएं जब्त कर लीं.
Padmaavat Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते जारी 'पद्मावत' का दबदबा, जानें अब तक की कमाई

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 166.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के दूसरे शुक्रवार 10 करोड़ बटोरने के बाद फिल्म ने शनिवार को 17 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है.
VIDEO: बजट से नाराज टीडीपी की बैठक
TDP के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, कहा- NDA से अलग होने की बात नहीं, 4 दिन में सब सुलझ जाएगा

बजट के बाद नाराज हुई टीडीपी की संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और टीडीपी नेता वाईएस चौधरी ने कहा कि एनडीए से अलग होने की बात नहीं कही गई है, जो भी मामला है उसे 4 दिन में सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने टीडीपी मुखिया चंद्रबाबू नायडू को फोन कर गुजारिश की थी कि इस बैठक में कोई कड़ा फैसला न लें. इससे पहले खबर आई थी कि बीजेपी की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी यानी टीडीपी बजट में आंध्र प्रदेश को फ़ंड नहीं मिलने से नाराज़ है.
'पीएम नरेंद्र मोदी का विकल्प केवल राहुल गांधी ही हो सकते हैं'

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता को लेकर चल रहे प्रयासों के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि वही (कांग्रेस) विपक्षी दलों की ‘एकता की धुरी’ बनेगी और केवल राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प होंगे. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने साक्षात्कार में दावा किया, ‘मोदीजी का विकल्प केवल और केवल राहुल जी हैं. कोई और नहीं हो सकता. कांग्रेस और देश के लोग राहुल जी को देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं.’
World Cancer Day 2018: क्या होता है कैंसर, जानें इसके लक्षण, इलाज और कारण

वर्ल्ड कैंसर दिवस के दिन आज यहां जानें कि कैंसर क्या है. इसकी शुरूआत कैसे होती है? आखिर कैसे ये एक स्वस्थ्य शरीर को धीरे-धीरे खत्म कर देता है. क्योंकि ज़्यादातर लोगों को ये बीमारी होने के बाद पता चलता है कि उन्हें कैंसर हुआ है. इसके शुरूआती लक्षणों के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है. यहां वर्ल्ड कैंसर डे 2018 पर जानिए कैंसर से जुड़ी सभी वो चीज़ें, जो आपको मालूम होनी चाहिए.
पाकिस्तान ने 47 भारतीय मछुआरे गिरफ्तार किए, नौ नौकाएं जब्त कीं

पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने अरब सागर में कथित तौर पर अपने देश के जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एक नौवहन अधिकारी ने दी. पाकिस्तान नौवहन सुरक्षा एजेंसी (पीएमएसए) के एक प्रवक्ता के हवाले से एक्सप्रेस टिब्यून ने खबर दी है कि पीएमएसए ने पाकिस्तानी जल क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में कल 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उनकी नौ नौकाएं जब्त कर लीं.
Padmaavat Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते जारी 'पद्मावत' का दबदबा, जानें अब तक की कमाई

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 166.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया था. दूसरे हफ्ते भी फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के दूसरे शुक्रवार 10 करोड़ बटोरने के बाद फिल्म ने शनिवार को 17 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर डाला है.
VIDEO: बजट से नाराज टीडीपी की बैठक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं