विज्ञापन
3 months ago
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का यहां बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया.86 वर्ष के रतन टाटा को सोमवार को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनका निधन हो गया.रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में रखा गया, जहां से उनके पार्थिव शरीर को वरली के पारसी शमशान भूमि ले जाया गया. बता दें, उनका जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था. वह मार्च 1991 से 28 दिसंबर 2012 तक टाटा समूह के अध्यक्ष रहे. उसके बाद 2016-2017 तक एक बार फिर उन्होंने समूह की कमान संभाली. उसके बाद से वह समूह के मानद चेयरमैन की भूमिका में आ गये थे.

कपिल देव ने रतन टाटा की विनम्रता को याद किया

भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा को उनकी विनम्रता और जानवरों के प्रति प्रेम के लिए याद करते हुए कहा कि वह स्वतंत्रता के बाद की देश की शीर्ष 10 हस्तियों में शामिल रहेंगे. कपिल ने गोल्फ के एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘स्वतंत्रता के बाद से अगर हमें 10 महान हस्तियों को चुनना है तो वह इसमें नीचे नहीं बल्कि सबसे ऊपर होंगे. उन्होंने एक उदाहरण पेश किया कि कैसे एक उद्योग बनाया जाना चाहिए और यह भी अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए.’’

टाटा अपने आप में एक संस्थान थे: जी. पी. हिंदुजा

हिंदुजा समूह के चेयरमैन जी. पी. हिंदुजा ने बृहस्पतिवार को कहा कि रतन टाटा न केवल भारत के अग्रणी और महानतम कारोबारी दिग्गज थे, बल्कि वह अपने आप में एक संस्थान थे. टाटा संस के मानद चेयरमैन के निधन पर अपने शोक संदेश में हिंदुजा ने कहा कि टाटा हमेशा उन अनगिनत भारतीयों के बीच जीवित रहेंगे, जिन्हें उन्होंने अपने पेशेवर तथा परोपकारी कार्यों से प्रभावित किया. उन्होंने कहा, "रतन टाटा न केवल भारत के अग्रणी और महानतम कारोबारी दिग्गज थे, बल्कि वह अपने आप में एक संस्थान थे। रतन ने टाटा विरासत को वैश्विक स्तर पर ले जाकर इसमें कई चिरस्थायी अध्याय जोड़े. वह हमेशा उन अनगिनत भारतीयों में जीवित रहेंगे, जिन्हें उन्होंने अपने पेशेवर और परोपकारी कार्यों से प्रभावित किया."

रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. बिजली से अग्निदाह किया गया.

रतन टाटा को वर्ली के शवदाह गृह में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

उद्योगपति रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए वर्ली स्थित शवदाह गृह लाया गया और मुंबई पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस दौरान मध्य मुंबई स्थित शवदाह गृह में उपस्थित थे. टाटा के पार्थिव शरीर को दक्षिण मुंबई स्थित राष्ट्रीय कला प्रदर्शन केंद्र (एनसीपीए) में जनता के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 3.55 बजे तक रखा गया जहां विभिन्न वर्गों के हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

गुजरात सरकार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए एकदिवसीय शोक की घोषणा की

गुजरात सरकार ने रतन टाटा के सम्मान में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को गुजरात में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और दिनभर कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मुंबई पहुंचे और टाटा को पुष्पांजलि अर्पित की.

ब्रिटेन के मंत्री ने उद्योग जगत के ‘रत्न’ रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी

ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उद्योग जगत का ‘‘रत्न’’ बताया और कहा कि टाटा ने ब्रिटिश उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रेनॉल्ड्स ने कहा, "रतन टाटा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह वास्तव में व्यापार जगत के ‘रत्न’ थे और उन्होंने ब्रिटिश उद्योग को आकार देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके मित्रों, परिवार और टाटा समूह में हर किसी के प्रति मेरी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं."

रतन टाटा मेरे हीरो, उनकी प्रेरणा से ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना : भाविश अग्रवाल

ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि रतन टाटा ने उनमें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को लेकर जुनून जगाया और इसी वजह से ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना हुई. अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘रतन टाटा, मेरे हीरो’ शीर्षक से लिखा है कि कैसे टाटा ने ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "एक कहानी मैं आज साझा करना चाहता हूं. मेरी दूसरी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. 2017 में एक दिन मुझे उनका फोन आया और उन्होंने मुझसे मुंबई आने के लिए कहा.उन्होंने सिर्फ इतना कहा मैं भावी आपको कहीं ले जाने और कुछ रोमांचक चीजें दिखाना चाहता हूं... इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की उनकी निजी परियोजना को देखने के लिए हम उनके विमान से कोयंबटूर गये. वह इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बहुत उत्साहित थे. वह मुझे एक परीक्षण ट्रैक पर भी ले गये. उन्होंने इंजीनियरिंग स्तर पर कुछ सुधारों के बारे में भी सुझाव दिये. यही वह दिन था जब ओला इलेक्ट्रिक वास्तव में शुरू हुई थी. क्योंकि उसने मेरे अंदर इलेक्ट्रिक वाहनों और कारों के लिए जुनून जगाया."

रतन टाटा को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में श्मशान भूमि पहुंचे लोग. 'रतन टाटा अमर रहे', 'भारत माता की जय', 'वंदेमातरम' के नारे

उनकी विरासत हमेशा प्रेरित करेगी : गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि टाटा ने भारत के कॉरपोरेट परिदृश्य पर एक ‘अमिट छाप’ छोड़ी है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, "एक युग का अंत! यह जानकर बहुत दुख हुआ कि रतन टाटा जी अब हमारे बीच नहीं रहे. एक दूरदर्शी व्यवसायी और परोपकारी, जिन्होंने भारत के कॉरपोरेट परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी, उनकी नैतिकता, सहानुभूति और करुणा की विरासत हमेशा प्रेरित करेगी. संपूर्ण टाटा समूह परिवार और उन सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, जिनके जीवन को उन्होंने अपनी उदारता और दयालुता से प्रभावित किया. ओम शांति."

रतन टाटा का निधन एक युग का अंत: एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए कहा कि उद्योग जगत की दिग्गज हस्ती रतन टाटा का निधन ‘एक युग का अंत’ है. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि टाटा भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण से गहराई से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा, "रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है. वह भारतीय उद्योग के आधुनिकीकरण के साथ गहराई से जुड़े थे. वह इसके वैश्वीकरण के साथ तो और भी अधिक जुड़े थे. मुझे अनेक अवसरों पर उनसे बातचीत करने का सौभाग्य मिला था. मैं उनके दृष्टिकोण और अंतर्दृष्टि से लाभान्वित हुआ। उनके निधन पर शोक में राष्ट्र के साथ शामिल हूं. ओम शांति."

आखिरी विदाई देने पहुंचे अमित शाह, पीयूष गोयल, एकनाथ शिंदे

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी श्रद्धांजलि

आखिरी सफर पर रतन टाटा

कलाकृति के जरिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए पुरी समुद्र तट पर रेत से उनकी कलाकृति बनाई.

रतन टाटा की विरासत देश का मार्गदर्शन करती रहेगीः बीएसई

देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को कहा कि भारत ने कारोबार जगत के एक अग्रदूत को भले ही खो दिया है लेकिन उनकी विरासत बरकरार है. बीएसई ने अपने शोक संदेश में भारतीय उद्योग जगत में टाटा के अद्वितीय योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उनका दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. बीएसई ने बयान में कहा, "उनकी स्थायी विरासत एकता और दूरदर्शिता पर आधारित भविष्य के निर्माण में देश का मार्गदर्शन करती रहेगी. उनका प्रभाव हमेशा बीएसई के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा, क्योंकि हम एक संपन्न और समावेशी बाजार की दिशा में काम कर रहे हैं."

वर्ली श्मशान घाट पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ रतन टाटा का पार्थिव शरीर एनसीपीए से अब वर्ली स्थित पार्शी श्मशान भूमि ले जाया जा रहा है, जहा रतन टाटा का अंतिम संस्कार होना है.

अंतिम यात्रा पर निकले जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा

रतन टाटा के पार्थिव को वर्ली ले जाया जा रहा है.

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक एवं चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि टाटा अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं. मित्तल ने कहा, "एक सच्चे राष्ट्र निर्माता देश की वृद्धि में उनकी विरासत सदैव उद्यमियों और सभी भारतीयों को प्रेरित करेगी."

एसपी समूह के चेयरमैन शापूरजी मिस्त्री ने कहा, "टाटा का निधन एक युग का अंत है. उन्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने टाटा समूह के विकास पर एक अमिट छाप छोड़ी. मिस्त्री परिवार का टाटा समूह और रतन टाटा के साथ लंबे समय से रिश्ता रहा है."

वेदांता के चेयरमैन अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "रतन टाटा के निधन से हमने न केवल भारतीय उद्योग जगत के मुकुट का रत्न खो दिया है, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को भी खो दिया है, जिनकी दूरदृष्टि तथा उत्कृष्ट व्यक्तिगत गुणों ने उन्हें प्रत्येक भारतीय के लिए एक आदर्श बना दिया था."

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से भारत और भारतीय उद्योग जगत ने एक दूरदर्शी व्यक्तित्व को खो दिया है. टाटा के निधन पर अपने शोक संदेश में बिड़ला ने कहा कि उनके फैसलों ने आर्थिक वृद्धि से परे लोगों के जीवन तथा उद्योगों को प्रभावित किया है. बिड़ला ने कहा, "पिछले कई दशक से मेरे परिवार और मेरी कई पीढ़ियों का टाटा के साथ करीबी संबंध रहा है. रतन टाटा ने टाटा समूह के बेहतरीन आदर्शों को मूर्त रूप दिया. उनके निर्णयों ने वित्तीय मापदंडों से कहीं आगे जाकर जीवन और उद्योगों को प्रभावित किया है. उनकी विरासत भारतीयों की भावी पीढ़ियों को ईमानदारी के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी. भारत और भारतीय उद्योग जगत ने एक सच्चे दूरदर्शी व्यक्तित्व को खो दिया है."

महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, "रतन टाटा के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उनका दृष्टिकोण व्यवसाय से परे था, जिसने एक पीढ़ी को उद्देश्य और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया."

आरपीएसजी समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने कहा कि टाटा के निधन से "दुनिया ने एक सच्चे दूरदर्शी और मानवतावादी को खो दिया है." गोयनका ने कहा, "व्यापार और समाज के लिए रतन टाटा का अद्वितीय योगदान हमेशा उनकी विरासत रहेगा."

बजाज फिनसर्व के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव बजाज ने कहा, "भारत के अग्रणी प्रकाशपुंज रतन टाटा अपनी विनम्रता के साथ-साथ साहसिक व्यापारिक रणनीतियों के लिए भी जाने जाते थे. वह उन मुट्ठी भर उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व करते थे जिन्होंने भारत को बहुत पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उभरने में मदद की."

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, "भारतीय उद्योग जगत के प्रतीक और परोपकार तथा दूरदर्शिता की वैश्विक हस्ती रतन एन टाटा ने टाटा की विरासत को बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, जिससे टाटा की विरासत नैतिक व्यावसायिक व्यवहार, नवाचार और परोपकार के केंद्र में बदल गई. उनके जाने से एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकता लेकिन उनके विचार दुनिया को प्रेरित करते रहेंगे."

रतन को अमित शाह ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

गृहमंत्री अमित शाह भी रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए NCPA हॉल पहुंचे. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी अर्पिक की श्रद्धांजलि

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. 

महाराष्ट्र के सीएम और उपमुख्यमंत्री ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. 

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने शोक किया व्यक्त

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, "रतन टाटा एक दुर्लभ व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और टाटा साम्राज्य के लोगों को इस क्षति से उबरने की शक्ति मिले."

अमित शाह ने दिल्ली स्थित ‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि रतन टाटा के नेतृत्व में टाटा ट्रस्ट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और कैंसर देखभाल जैसे विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘टाटा की विरासत आने वाले वर्षों में सभी व्यापारियों लिए प्रेरणा बनी रहेगी. वह सभी व्यवसायियों के लिए एक आदर्श बने रहेंगे.’’

रतन टाटा के निधन पर टाटा संस के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कही ये बात

रतन टाटा के निधन पर टाटा संस की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीनू मोदी ने कहा, "यह एक क्षति है... उन्होंने उत्तराधिकार की व्यवस्था उसी तरह की, जैसा टाटा हमेशा करते हैं. वह हमेशा लोगों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और मददगार रहे. "

रतन टाटा के निधन पर लालकृष्ण आडवाणी का शोक संदेश

रतन टाटा के निधन पर शोक संदेश में भारत रत्न और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "रतन टाटा जी से मेरी आखिरी बातचीत इस साल फरवरी में हुई थी, जब मुझे उनका पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने मुझे भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी थी. उनकी गर्मजोशी, उदारता और दयालुता हमेशा से बहुत प्यारी रही है."

MNS प्रमुख राज ठाकरे रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे भी रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए एनसीपीए हॉल पहुंचे. 

आरबीआई गवर्नर ने मुंबई में दी रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मुंबई में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रतन टाटा को दी अंतिम श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने एनसीपीए हॉल में रतन टाटा को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

NCPA हॉल में रतन टाटा के अंतिम दर्शन

तिरंगे में लिपटा रतन टाटा का पार्थिव शरीर

पीयूश गोयल ने जताया दुख, कहा - 'वह बहुत संवेदनशील इंसान थे'

रतन टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "रतन टाटा बहुत संवेदनशील व्यक्ति थे. उन्होंने टाटा समूह को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया और भारत का नाम भी रोशन किया. उनका व्यक्तित्व परोपकारी था. हर अच्छे काम के लिए वे हमेशा तैयार रहते थे... जब देश कोविड महामारी से जूझ रहा था, तब रतन टाटा ने बिना किसी झिझक और शर्त के 1500 करोड़ रुपये देने का संकल्प लिया... इससे हमें कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपने हाथ मजबूत करने में मदद मिली." 

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "भारत और दुनिया ने एक विशाल हृदय वाले दिग्गज को खो दिया है. जब मुझे राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए नामित किया गया, तो भारत की ओर से पहली बधाई रतन टाटा की ओर से आई, जिन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बोर्ड में काम करते हुए मेरे गृहनगर के लिए बहुत काम किया. उन्होंने अपने देश के लिए अधिक समृद्धि और समानता का भविष्य देखा और हमारी दुनिया के लिए बहुत कुछ किया. उनकी यादें आशीर्वाद बनी रहे."

कोलाबा स्थित रतन टाटा के आवास पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रतन टाटा की अंतिम यात्रा से पहले कोलाबा स्थित उनके घर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

रतन टाटा की अंतिम यात्रा हुई शुरू

रतन टाटा की अंतिम यात्रा उनके घर से शुरू हो गई है. अंतिम यात्रा एनसीपी तक होगी, जहां उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 

भारत सरकार की ओर से रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में आज शामिल होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार की ओर से शाह रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. गृह मंत्री उद्योगपति के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई जाएंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए लाओस जा रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर रतन टाटा के घर से उनके अंतिम दर्शन करके निकले है

भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रतन टाटा के घर से उनके अंतिम दर्शन करके निकले हैं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के असामयिक निधन पर एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने दु:ख एवं संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि "रतन टाटा देश के अनमोल रत्न थे. उन्होंने उद्योग जगत के साथ-साथ समाजसेवा एवं परोपकार के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है. वे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा है. रतन टाटा एक-एक देशवासियों के दिलों में राज करते थे. इनका निधन राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर इस पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति, ॐ शांति!"

रतन टाटा की याद में झारखंड में एक दिन का शोक

दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा के सम्मान में आज (गुरुवार 10) राज्य में एक दिन का शोक मनाया जाएगा.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में घोषणा की है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि के तौर पर यह राजकीय अंतिम संस्कार होगा.  इस अवधि के दौरान, राज्य के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी मनोरंजन या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश भी दिए हैं.

रतन टाटा की याद में झारखंड में एक दिन का शोक

दिग्गज उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा के सम्मान में आज (गुरुवार 10) राज्य में एक दिन का शोक मनाया जाएगा.  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में घोषणा की है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि के तौर पर यह राजकीय अंतिम संस्कार होगा.  इस अवधि के दौरान, राज्य के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी मनोरंजन या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने के निर्देश भी दिए हैं.

देर रात ही कोलाबा स्थित घर ले जाया गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर

रतन टाटा का पार्थिव शरीर कल देर रात को ही उनके कोलाबा स्थित घर ले जाया गया है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जताया दुख

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारत ने आज एक ऐसे महान उद्योगपति और समाजसेवी को खो दिया, जिन्होंने न केवल भारतीय उद्योग जगत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि अपनी निस्वार्थ सेवा और उदारता से समाज के हर वर्ग को प्रेरित किया. श्री रतन टाटा जी की सादगी, दूरदर्शिता और सेवा भावना युगों-युगों तक प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. उनका जाना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें."

रतन टाटा का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा: महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

 रतन एन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:30 बजे एनसीपीए लॉन, नरीमन पॉइंट, मुंबई ले जाया जाएगा. 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें ‘‘देश का महान सपूत’’ बताया. गडकरी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘रतन टाटा के साथ मेरे तीन दशकों से घनिष्ठ पारिवारिक संबंध थे.’’

रतन टाटा का आखिरी वीडियो

VIDEO : देखिए, रतन टाटा का NDTV को दिया 14 साल पुराना इंटरव्यू

झारखंड : मुख्यमंत्री सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन को लेकर बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की. सोरेन ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है.”

रिलायंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रतन टाटा को भारत के सबसे प्रतिष्ठित और परोपकारी बेटों में से एक बताया. अंबानी ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘यह भारत और भारतीय उद्योग जगत के लिए बहुत दुखद दिन है. रतन टाटा का निधन न केवल टाटा समूह के लिए बल्कि प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ी क्षति है.’’

रतन टाटा का पार्थिव शरीर आज अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

सुंदर पिचाई ने जताया दुख

पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर कहा, 'बेहद दुख हुआ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मुझे श्री रतन टाटा जी के साथ अनगिनत बातचीत याद आ रहे हैं. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो मैं उनसे अक्सर मिलता था. हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे. मुझे उनका दृष्टिकोण बहुत समृद्ध लगा. जब मैं दिल्ली आया तो यह बातचीत जारी रही। उनके निधन से बेहद दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं."

>

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने किया दुख व्यक्त

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक

सोमवार को सोशल मीडिया पर रतन टाटा ने कहा था, "मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं फिलहाल अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और जनता तथा मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना न फैलाएं."

सोमवार को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें कथित तौर पर आईसीयू में भर्ती कराया गया.

साल 1991 से 28 दिसंबर 2012 को अपनी सेवानिवृत्ति तक परिवार द्वारा संचालित समूह में एक लंबी पारी खेलने के बाद रतन टाटा ने टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के सर्वशक्तिमान अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. उसके बाद 2016-2017 तक शीर्ष पद पर एक और छोटे कार्यकाल में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने समूह में कुछ बड़े परिवर्तन किए गए थे.

विनम्र व्यवहार के लिए विख्यात रतन टाटा फिलहाल टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन थे, जिसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट के साथ ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट भी शामिल थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com