विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2018

सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटें लगाने का काम पूरा : रेलवे

शुरू में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 31 मार्च 2019 तक 100 प्रतिशत एलईडी लाइट लगाने का लक्ष्य तय किया था. इसके बाद समय सीमा को संशोधित कर 31 मार्च 2018 कर दिया गया.

सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटें लगाने का काम पूरा : रेलवे
नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: रेलवे ने शनिवार को कहा कि उसने एलईडी लाइट लगाने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है. इस कदम से रेलवे को हर साल बिजली बिल में 50 करोड़ रुपये की बचत होगी. शुरू में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 31 मार्च 2019 तक 100 प्रतिशत एलईडी लाइट लगाने का लक्ष्य तय किया था. इसके बाद समय सीमा को संशोधित कर 31 मार्च 2018 कर दिया गया.

रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रेल मंत्री के निर्देश और मार्गदर्शन के तहत रेलवे बोर्ड, मंडल रेलवे के ठोस प्रयासों से रेलवे ने 30 मार्च को सभी स्टेशनों में एलईडी लाइट लगाने के लक्ष्य को सौ प्रतिशत पूरा कर लिया.’’

बयान में कहा गया कि इस कदम से रेलवे को हर साल बिजली शुल्क में 50 करोड़ रुपये की बचत होगी और 60,000 टन तक कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन घटेगा.

VIDEO: रेलवे में 1 लाख नौकरियां, 2 करोड़ अर्ज़ी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com