विज्ञापन
This Article is From May 13, 2011

तमिलनाडु में जयललिता ने ढहाया द्रमुक का किला

चेन्नई: तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी द्रमुक को करारी शिकस्त देते हुए शानदार वापसी की है और अपने दम पर राज्य विधानसभा में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया है। तमिलनाडु ने विजेता को सब कुछ सौंप देने की अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखते हुए जयललिता को शानदार तरीके से सत्ता के गलियारों तक वापस पहुंचाया। उनका गठबंधन 234 सदस्यीय विधानसभा में 200 सीटों से अधिक सीटें जीत चुका है। अन्नाद्रमुक ने राज्य में 160 सीटों पर किस्मत आजमाई थी और 147 पर जीत हासिल की है वहीं तीन पर बढ़त बनाए हुए है। इस तरह पार्टी 234 सदस्यीय विधानसभा में 117 के जादुई आंकड़े से काफी आगे निकल गई है। श्रीरंगम से 41 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करने वाली जयललिता ने इसे लोगों की द्रमुक सरकार के खिलाफ नाराजगी का नतीजा बताया। वहीं 87 वर्षीय मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने हार स्वीकार करते हुए अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है और कहा कि उन्हें सही से आराम मिला है। द्रमुक ने 121 सीटों पर किस्मत आजमाई और 19 पर जीत हासिल की वहीं इसकी प्रमुख सहयोगी कांग्रेस की स्थिति भी अच्छी नहीं है और संभवत: पहला मौका होगा जब प्रदेश में उसके विधायकों की संख्या पांच पर सिमट गई है। द्रमुक, कांग्रेस और पीएमके के कई नेता मतगणना में पिछड़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, राहुल, जादू, कांग्रेस, हार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com