विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2020

तमिलनाडु में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए तमिलनाडु ने भी पूरे राज्य में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. 

तमिलनाडु में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
तमिलनाडु में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 5 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 16 हजार 400 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में तमिलनाडु ने भी पूरे राज्य में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं, चेन्नई, मदुरै और उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रतिबंध को सख्त रखा जाएगा.   

बता दें कि तमिलनाडु (Tamil Nadu Coronavirus Report) में रविवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए थे. इसके बाद राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई थी. कोरोना संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है.  रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: