विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

ओबामा के साथ सेल्फी लेने से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी : राहुल गांधी

ओबामा के साथ सेल्फी लेने से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी : राहुल गांधी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ सेल्फी लेने से भारत की समस्याएं हल नहीं होने वाली हैं.

उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के दौरान एक रैली में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी 'अपने देश के लोगों के बीच लड़ाई करवाना चाहते हैं' जबकि कांग्रेस पार्टी लोगों में एकता लाना चाहती है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गरीब लोगों को पैसा देने के बजाए '15 कारोबारियों का एक लाख करोड रुपये का कर्ज माफ कर दिया.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो किसानों का बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा और उनके कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस, राहुल गांधी, राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका, Selfie, Barack Obama, Rahul Gandhi, Congress, PM Narendra Modi, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com