राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) के अध्यक्ष विजय सांपला (Vijay Sampla)ने सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) की घटना पर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से चौबीस घंटों में रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री को निर्देश दिया गया है कि इस मामले में तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए. सांपला ने ट्वीट में कहा कि "पंजाब के तरनतारन के रहने वाले अनुसूचित वर्ग के लखबीर सिंह की सिंघु बॉर्डर पर निर्मम रूप से की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भाई घनैया जी के वारिस ऐसा तालिबानी कृत्य कभी नहीं कर सकते. किसानों की आड़ में हैवानियत की सभी हदें पार करने वाले आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले."
एक अन्य ट्वीट में सांपला ने लिखा, 'सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास एक अनुसूचित वर्ग के युवक का शव लटका मिला है. गांव की चौपाल से चलकर दिल्ली की सरहद पर पहुंचे दलित उत्पीड़न के इस घृणित मामले में संयुक्त किसान मोर्चे के नेता अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटने की जगह पक्ष स्पष्ट करें.'
गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर (Delhi-Haryana Border) पर सोनीपत जिले के सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बर्बर तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मारे गए युवक पर गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ करने का आरोप है. तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मुख्य स्थल के पीछे बैरिकेड पर युवक की लाश बंधी और लटकी हुई मिली है. लाश देखने से साफ होता है कि उसके साथ बर्बरता की गई है. मौके पर खून बिखरे पड़े थे.मृतक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम लखबीर सिंह है और वह पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था. प्रारंभिक रिपोर्टों में निहंगों- एक 'योद्धा' सिख समूह- पर हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली इलाके में हुई इस क्रूर और बर्बर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
- - ये भी पढ़ें - -
* आर्यन को शाहरुख खान-गौरी ने मनीऑर्डर से भेजे 4,500 रुपये, अब खा सकेंगे जेल की कैंटीन से मनपसंद खाना
* 'बधाई, मोदी जी' : वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत के फिसलने पर कपिल सिब्बल का तंज
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बैरिकेड से बांधकर काट डाली कलाई, शव लटकाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं