
सांपला ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सांपला केंद्रीय राज्यमंत्री भी हैं
नाराज़गीवश उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की
सांपला ने BJP नेतृत्व को अपनी नाराज़गी के कारणों के बारे में सूचित किया
बताया जा रहा है कि विजय सांपला टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी से नाराज हैं. सांपला केंद्रीय राज्यमंत्री भी हैं. नाराज़गीवश उन्होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है.
सांपला ने बीजेपी नेतृत्व को अपनी नाराज़गी के कारणों के बारे में सूचित कर दिया है. हालांकि उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं. उनका कहना है कि जब टिकट बंटवारे में उनकी नहीं सुनी गई तो वो पद पर क्यों रहें. कहा जा रहा है कि सांपला भाजपा द्वारा फगवाड़ा से सोमप्रकाश को टिकट दिए जाने से नाराज हैं.
हालांकि यहां उन्होंने बाद में मीडिया से बातचीत में इस्तीफों को लेकर चल रही खबरों से इंकार कर दिया और कहा कि मैं पार्टी की सहमति से मिशन पर हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, विजय सांपला, पंजाब चुनाव 2017, पंजाब बीजेपी अध्यक्ष, Punjab, Vijay Sampla, Vijay Sampla Punjab, Punjab Elections 2017, BJP, बीजेपी