विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2017

टिकट बंटवारे में अनदेखी से नाराज़ पंजाब BJP अध्‍यक्ष विजय सांपला ने की इस्‍तीफे की पेशकश

टिकट बंटवारे में अनदेखी से नाराज़ पंजाब BJP अध्‍यक्ष विजय सांपला ने की इस्‍तीफे की पेशकश
सांपला ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की है...
नई दिल्‍ली: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही पार्टी पदाधिकारियों में मतभेद भी उभरते दिख रहे हैं. कुछ ऐसा ही अब बीजेपी में दिख रहा है. पंजाब बीजेपी के अध्‍यक्ष विजय सांपला ने इस्‍तीफे की पेशकश कर डाली है.

बताया जा रहा है कि विजय सांपला टिकट बंटवारे में अपनी अनदेखी से नाराज हैं. सांपला केंद्रीय राज्‍यमंत्री भी हैं. नाराज़गीवश उन्‍होंने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की है.

सांपला ने बीजेपी नेतृत्व को अपनी नाराज़गी के कारणों के बारे में सूचित कर दिया है. हालांकि उन्हें मनाने की कोशिशें जारी हैं. उनका कहना है कि जब टिकट बंटवारे में उनकी नहीं सुनी गई तो वो पद पर क्यों रहें. कहा जा रहा है कि सांपला भाजपा द्वारा फगवाड़ा से सोमप्रकाश को टिकट दिए जाने से नाराज हैं.

हालांकि यहां उन्‍होंने बाद में मीडिया से बातचीत में इस्‍तीफों को लेकर चल रही खबरों से इंकार कर दिया और कहा कि मैं पार्टी की सहमति से मिशन पर हूं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, विजय सांपला, पंजाब चुनाव 2017, पंजाब बीजेपी अध्‍यक्ष, Punjab, Vijay Sampla, Vijay Sampla Punjab, Punjab Elections 2017, BJP, बीजेपी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com