(प्रतीकात्मक फोटो)
पणजी:
आए दिन समुद्र, नदियों और तालाबों में लोगों के डूबने की खबरें आती हैं, इसी को ध्यान में रखकर गोवा का पर्यटन विभाग एक कानून बनाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत अब लोग सूर्यास्त होने के बाद और शराब पीकर समुद्र में तैराकी नहीं कर सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों समुद्र में डूबने की तीन घटनाएं सामने आई थीं, जिसके बाद समुद्र तटों पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे.
यह भी पढ़ें: गोवा में अब इस वजह से बढ़ जाएगा पेट्रोल का दाम
गुरुवार को उत्तरी गोवा के अरब सागर के कैंडोलिम समुद्र तट के पास अहमदाबाद के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले, एक दूसरी घटना में दो लोग डूब गए थे जो यहां कैंडोलिम-कालंगूट समुद्र तट के पास समुद्र में तैराकी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: गोवा में आपात स्थिति में उतरा गोएयर का विमान
इन दुर्घटनाओं के बाद, राज्य को जीवनरक्षक मुहैया कराने वाली एक निजी एजेंसी ने अशांत समुद्र में तैराकी न करने के लिए परामर्श जारी किए थे. सूत्रों के मुताबिक, हाल की सभी घटनाएं सूर्यास्त के बाद हुई जब इन तटों पर जीवनरक्षक गार्ड मौजूद नहीं होते.
VIDEO: गोवा में नदी पर बना पुल बहा, एक की मौत, कई घायल
पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकक, विभाग ने सूर्यास्त के बाद समुद्र में तैराकी को प्रतिबंधित करने के लिए एक कड़ा कानून लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: गोवा में अब इस वजह से बढ़ जाएगा पेट्रोल का दाम
गुरुवार को उत्तरी गोवा के अरब सागर के कैंडोलिम समुद्र तट के पास अहमदाबाद के दो छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले, एक दूसरी घटना में दो लोग डूब गए थे जो यहां कैंडोलिम-कालंगूट समुद्र तट के पास समुद्र में तैराकी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: गोवा में आपात स्थिति में उतरा गोएयर का विमान
इन दुर्घटनाओं के बाद, राज्य को जीवनरक्षक मुहैया कराने वाली एक निजी एजेंसी ने अशांत समुद्र में तैराकी न करने के लिए परामर्श जारी किए थे. सूत्रों के मुताबिक, हाल की सभी घटनाएं सूर्यास्त के बाद हुई जब इन तटों पर जीवनरक्षक गार्ड मौजूद नहीं होते.
VIDEO: गोवा में नदी पर बना पुल बहा, एक की मौत, कई घायल
पर्यटन विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकक, विभाग ने सूर्यास्त के बाद समुद्र में तैराकी को प्रतिबंधित करने के लिए एक कड़ा कानून लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं