मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव में आज सुबह एक सफाई कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सफाईकर्मी कोयला मोहल्ले गया था. जहां उसे सफाई का काम करना था. वहां पर एक युवक ने कथित रूप से बिना किसी कारण के उस पर कुल्हाड़ी से वार किया जिसमें उसके हाथ में गंभीर चोट आई. प्राथमिक उपचार के बाद देवास रेफर कर दिया है. खातेगांव पुलिस ने हरिजन एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा. दूसरी ओर इस मामले ने भी तूल पकड़ लिया है. सफाई कर्मी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमले के मामले में सफाई कर्मचारियों के संगठन ने उस मोहल्ले में जाने से इनकार कर दिया है.
फिलहाल इस मामले में की जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि असली मामला क्या था लेकिन कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्च में जाकर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों पर हो रहे हमले हैरान करने वाले हैं. केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से बार-बार अपील की जा रही है कि ऐसे लोगों को और समर्थन की जरूरत है. लेकिन फिर भी कुछ लोगों बेहद लापरवाह और अपील को अनसुना करते नजर आ रहे हैं. (देवास से अरविंद चौकसे के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं