चंडीगढ़:
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सफीदों से बीजेपी की उम्मीदवार और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा के पास 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।
नामांकन पत्र के साथ दायर किए गए हलफनामे में वंदना शर्मा ने घोषणा की है कि उनके पास 31.41 करोड़ रुपये की चल और 1.65 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है, जिनमें उनके डॉक्टर पति एवं दो बच्चों की भी संपत्ति शामिल है।
वंदना ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। राजनीति में आने से पहले वंदना शर्मा प्रोफेसर थीं और 25 साल पढ़ाने के बाद उन्होंने 2010 में रिटायरमेंट ले लिया था। उनके पति डॉक्टर मनमोहन शर्मा का निजी क्लीनिक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014, वंदना शर्मा, सुषमा स्वराज, सफीदों, Haryana Assembly Polls 2014, Vandana Sharma, Sushma Swaraj, Safidon