विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2018

सुषमा स्वराज आज से चार यूरोपीय देशों की सात दिवसीय यात्रा पर, कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज यानी रविवार से इटली, फ्रांस , लग्जमबर्ग और बेल्जियम की यात्रा पर रवाना होंगी.

सुषमा स्वराज आज से चार यूरोपीय देशों की सात दिवसीय यात्रा पर, कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर
सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज यानी रविवार से इटली, फ्रांस , लग्जमबर्ग और बेल्जियम की यात्रा पर रवाना होंगी. इस यात्रा का उद्देश्य यूरोपीय देशों के साथ भारत के कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि 17 से 23 जून तक की यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ वैश्विक, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक बातचीत करना और यूरोपीय संघ के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है.

महात्मा गांधी, मंडेला ने भेदभाव का सामना कर रहे लोगों में उम्मीद जगाई : सुषमा स्वराज

सुषमा पहले इटली के दौरे पर जाएंगी जहां गुइसेप कोंटे के इटली का नया प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बड़ी राजनीतिक वार्ता होगी. सुषमा न केवल कोंटे से मिलेंगी बल्कि अपने समकक्ष एन्जो मोवावेरो मिलानेसी से भी मिलेंगी. इसके बाद विदेश मंत्री 18-19 जून को फ्रांस के दौरे पर जाएंगी. वह 19-20 जून को लग्जमबर्ग और 20-23 जून को बेल्जियम के दौरे पर होंगी.

VIDEO: पाकिस्‍तान और कश्‍मीर को लेकर भारत सरकार के मंत्रालयों की अलग-अलग राय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: