
इराक में 2014 से 39 भारतीय लापता हैं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इराक के मोसुल में 2014 से लापता हैं 39 भारतीय
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लापता लोगों के परिजनों से की मुलाकात
मोसुल का यह इलाका ISIS के कब्जे में है
इराक़ में लापता मनजिंदर सिंह की माँ सुखविन्दर कौर सुषमा से मुलाक़ात के पहले बहुत उम्मीद लिए थीं लेकिन मुलाक़ात के बाद निराश नज़र आई. कहती हैं कि कुछ भी ऐसा कहा गया जिससे तसल्ली मिले. मनजिंदर की बहन गुरपिंदर कौर कहती हैं कि जहाँ तीन साल पहले थे वहीं हैं. हांलाकि लापता विद्यानाथ तिवारी के चाचा रवींद्र तिवारी कहते हैं कि जब तक सरकार कोशिश करती रहेगी वे उम्मीद बनाए रखेंगे.
ये भी पढें : इराक में तीन साल से लापता हैं 39 भारतीय, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सुरक्षित लौटाने का दिया भरोसा
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक़ का दौरा कर लौटे हैं. लापता भारतीयों को मोसुल में खोजा जा रहा है. आईएस को यहाँ से भगा दिया लेकिन भारतीयों का पता नहीं चला है.
कहा जा रहा है कि मोसुल के एक हिस्से पर अभी भी आईएस का क़ब्ज़ा है. सरकार इराक़ी एजेंसियों के साथ मिलकर भारतीयों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है.
39 भारतीयों को 15जून 2014 को आईएस ने अपने कब्ज़े में ले लिया था. उनके साथ क्या हुआ इसका अब तक कोई सबूत नहीं मिला है. यही चिंता का भी सबब है और उम्मीद की वजह भी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं