विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

पठानकोट हमला : सुषमा ने पूर्व-राजनयिकों, पूर्व विदेश सचिवों के साथ पाक पर रणनीति की चर्चा की

पठानकोट हमला : सुषमा ने पूर्व-राजनयिकों, पूर्व विदेश सचिवों के साथ पाक पर रणनीति की चर्चा की
नई दिल्ली: पंजाब के पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकवादी हमले के एक दिन बाद सरकार ने रविवार को पाकिस्तान में कार्यरत रहे पूर्व राजनयिकों और पूर्व विदेश सचिवों के साथ पड़ोसी देश को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में यह विचार-विमर्श किया, जिसमें एसके लांबा, जी पार्थसारथी, श्याम सरण, शिवशंकर मेनन, सत्यब्रत पॉल, शरद सभरवाल और टीसीए राघवन शामिल हुए।

विदेश मंत्रालय ने इस असामान्य बैठक का ब्योरा नहीं दिया और इसे केवल 'पाकिस्तान के बारे में रणनीति पर कूटनीतिक विचार-विमर्श' कहा। यह चर्चा पठानकोट आतंकी हमले का भारत-पाक वार्ता पर संभावित असर को लेकर बहस के बीच हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट हमला, आतंकी हमला, एयरफोर्स बेस पर हमला, सुषमा स्वराज, पाकिस्तान, Pathankot Attack, Terror Attack, Airforce Base, Sushma Swaraj, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com